Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पनामागेट मामले में नवाज शरीफ दोषी करार, छिनेगी PM पद की कुर्सी

पनामागेट मामले में नवाज शरीफ दोषी करार, छिनेगी PM पद की कुर्सी

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामागेट मामले में बड़ा झटका लगा है, सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए नवाज को दोषी करार दिया है. इसी के साथ वित्त मंत्री इशाक दार को भी अयोग्य घोषित कर दिया गया है.

Advertisement
  • July 28, 2017 7:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामागेट मामले में बड़ा झटका लगा है, सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए नवाज को दोषी करार दिया है. इसी के साथ वित्त मंत्री इशाक दार को भी अयोग्य घोषित कर दिया गया है.
 
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद से भी हटा दिया गया है. 5 जजों की बेंच ने नवाज शरीफ के खिलाफ फैसला सुनाया है. पाक सुप्रीम कोर्ट ने एनएबी को इस बात का भी आदेश दिया है कि दो सप्ताह के अंदर वह नवाज और उनके परिवार के खिलाफ मुकदमा दायर करें. 
 
नवाज शरीफ के साथ-साथ उनकी बेटी और दामाद भी पनामागेट मामले में दोषी करार हुए हैं. अगले साल पाकिस्तान में संसदीय चुनाव होने हैं. गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा था कि फैसला आने के बाद वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.  
 
क्या था मामला
 
नवाज शरीफ पर प्रधानमंत्री पद पर कार्यरत होने के दौरान धनशोधन के जरिए लंदन में संपत्ति बनाने का आरोप है और ये बात पिछले साल हुए पनामा पेपर लीक मामले में सामने आई थी. 

Tags

Advertisement