बीजींग: डोकलाम पर तनातनी के बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल चीन पहुंचे. चीन में ब्रिक्स देशों के NSA की बैठक हो रही है लेकिन इस बैठक से अलग डोभाल ने अपने चीनी समकक्ष यांग जिएची से बातचीत की. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इस मुलाकात में अजीत डोभाल और चीनी NSA के बीच डोकलाम विवाद को लेकर क्या बात हुई ?
ब्रिक्स देशों के NSA की बैठक में चीन पहुंचे डोभाल शुक्रवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मिलेंगे. डोकलाम में भारत और चीन के सैनिक पिछले 40 दिनों से आमने सामने हैं. ये तनातनी तब शुरू हुई जब भारतीय सैनिकों ने चीन की सेना को यहां सड़क बनाने से रोक दिया था.
चीन का कहना है कि भारत जब तक डोकलाम से अपने सैनिकों को बिना शर्त वापस नहीं बुलाता तबतक उसके साथ कोई बातचीत नहीं होगी. हालांकि डोभाल की चीन यात्रा के बीच चीन के सुर थोड़े नरम नजर आ रहे हैं. चीनी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने अपने ताजा लेख में पीएम मोदी की आर्थिक नीतियों की जमकर तारीफ की है.
डोभाल ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए बुधवार को यहां पहुंचे. इस बैठक की मेजबानी यांग कर रहे हैं. भारत ने चीन को कूटनीतिक भाषा में यह समझाने की कोशिश की है कि उसके साथ मौजूद सीमा विवाद के साथ ही हर तनाव भर मुद्दे का वह आपसी सहमति व समाधान निकालने को तैयार है.