Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका की ये कंपनी कर्मचारियों के शरीर में लगाएगी ऐसी चिप जो करेगी ID कार्ड का काम !

अमेरिका की ये कंपनी कर्मचारियों के शरीर में लगाएगी ऐसी चिप जो करेगी ID कार्ड का काम !

अमेरिका की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के शरीर में एक ऐसी चिप लगाने की तैयारी की है जो कर्मचारियों के कई काम आसानी से खत्म कर देगी. थ्री स्क्वायर मार्केट कंपनी ने अपने कर्मचारियों को शरीर में चिप लगाने का विकल्प दिया है.

Advertisement
  • July 27, 2017 9:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयॉर्क : अमेरिका की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के शरीर में एक ऐसी चिप लगाने की तैयारी की है जो कर्मचारियों के कई काम आसानी से खत्म कर देगी. थ्री स्क्वायर मार्केट कंपनी ने अपने कर्मचारियों को शरीर में चिप लगाने का विकल्प दिया है.
 
कर्मचारियों के शरीर में लगी ये चिप आईडी कार्ड की तरह ही काम करेगी और इसकी मदद से कर्मचारियों के कई काम काफी आसानी से हो जाएंगे. थ्री स्क्वायर मार्केट कंपनी पहली ऐसी कंपनी होगी जो कर्मचारियों के शरीर में चिप लगाएगी. 
 
चावल के दाने के आकार की इस चिप को ऊंगली और अंगूठे के बीच में लगाया जाएगा. इसकी कीमत 19 हजार रुपए होगी. फिलहाल करीब-करीब 50 कर्मचारियों ने इस चिप के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है. इस खास तकनीक का उपयोग क्रेडिट कार्ड और मोबाइल भुगतान में होगा. 
 
यह आईडी कार्ड की तरह काम करेगी. कर्मचारियों के लिए ऑफिस का दरवाजा खोलने से लेकर, कम्प्यूटर में लॉग इन करने, बिजनेस कार्ड आदान-प्रदान करने, बिजनेस कार्ड आदान-प्रदान करने, फोन खोलने, चिकित्सा/स्वास्थ्य संबंधी सूचनाओं को इकट्ठा करने, दूसरे आरएफआईडी टर्मिनलों पर भुगतान करने तक के काम इस चिप की मदद से किए जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने तक कर्मचारियों के शरीर में यह चिप लगा दी जाएगी.

Tags

Advertisement