काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज सुबह एक कार बम धमाके में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. अफगान मीडिया के अनुसार बम धमाके में दर्जनों लोग घायल हुए हैं. धमाका काबुल के पीडी 3 और पीडी 6 इलाके के गुली दवा खाना क्षेत्र में हुआ है. अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
घायलों को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार यह धमाका काबुल के पश्चिमी इलाके में सोमवार सुबह हुआ. एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को कार के साथ बम से उड़ा लिया. अधिकारियों के मुताबिक बम धमाके में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
बता दें कि इससे पहले काबुल में 31 मई को हुए घातक हमले में 150 लोग मारे गए थे और 400 से अधिक घायल हुए थे. वहीं तीन जून को काबुल में ही एक अन्य हमले में सीनेटर एजादियार के बेटों के अंतिम संस्कार के दौरान तीन बम विस्फोट हुए थे, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए थे.