जूकोवस्की (रूस): रूस इंडियन एयरफोर्स को अपने नया फाइटर जेट MiG-35 बेचना चाहता है. मिग कॉरपोरेशन के प्रमुख का कहना है कि भारत ने विमान में अपनी रुचि दिखाई है जिसके बाद बातचीत भी शुरू हो गई है. मिग एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इया तारासेंको ने कहा कि जनवरी में मिग-35 पेश करने के बाद कंपनी ने इसे भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में सक्रियता से प्रमोट करना शुरू किया है.
एमएकेएस 2017 एयर शो के बाद मीडिया से बात करते हुए तारासेंको ने कहा कि भारत में निविदा के लिए हम विमानों की आपूर्ति का प्रस्ताव कर रहे हैं और निविदा हासिल करने के लिए हम उनकी वायुसेना के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.
बता दें कि रूस के यह मिग-35 दुनिका के सबसे बेहतरीन फाइटर जेट्स में शामिल है. इतना ही नहीं न्यू जेनरेशन में भी इन्हें रूस और दुनिया के सबसे एडवांस्ड फाइटर जेट्स में गिना जाता है. इस सीरीज में रूस ने दो एयरक्राफ्ट्स रूस ने तैयार किए हैं.
मीडिया के एक सवाल के जवाम में तारासेंको ने कहा कि भारत मिग के एयरक्राफ्ट्स को कई दशकों से इस्तेमाल करते आया है. अब हमने अपना बेहतरीन फाइटर जेट तैयार किया है तो भारत हमारे लिए सबसे अहम खरीदार हो सकता है.