चेन्नई : श्रीलंकाई नौसेना ने एक बार फिर से भारतीय मछुआरों को अपने जलक्षेत्र में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्टे्स के अनुसार श्रीलंकाई नेवी ने अपने जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में तमिलनाडु के 8 मछुआरों को गिरफ्तार किया है. बता दें जुलार्ई में ही ऐसी पांचवीं घटना है.
घटना के बारे में नागापट्टनम के संयुक्त मत्स्यपालन निदेशक अमला जेवियर ने बताया कि श्रीलंकाई तट के पास नेदुनतीवू में मछली पकड़ने के लिए नागापट्टनम के मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें जाफना जेल भेज दिया.
वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने श्रीलंकाई नेवी की तरफ से इस प्रकार की घटनाओं को रोकने और समुद्र में बार-बार होने वाली गिरफ्तारियों का स्थायी समाधान तलाशने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे हस्तक्षेप की मांग की है.