अमेरिका के न्यू जर्सी रॉबिंसविले में दुनिया का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर बन कर तैयार हो चुका है. 10 अगस्त को इस मंदिर के पट आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे.
वॉशिंगटन: अमेरिका के न्यू जर्सी रॉबिंसविले में दुनिया का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर बन कर तैयार हो चुका है. 10 अगस्त को इस मंदिर के पट आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे. जानकारी के अनुसार यह मंदिर 162 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी इमारत में प्राचीन भारतीय संस्कृति का दर्शन भी कराने का प्रयास किया गया है.
इस मंदिर के निर्माण में लगभग 102 करोड़ की लागत आई है. मंदिर के अंदर में तीन गर्भगृह और 108 खंभे हैं. इसलिए इस विश्व का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा लागत वाला मंदिर बताया जा रहा है. इस मंदिर के निर्माण से पहले तमिलनाडु के श्रीरंगम में बने श्री रंगास्वामी मंदिर पहले स्थान पर था. रंगास्वामी मंदिर को 155.92 एकड़ मैं फैला हुआ है. मंदिर को बनाने में कलेकारी का बहुत ज्यादा ध्यान रखा गया है.
इस मंदिर का निर्माण स्वामी नारायण संप्रदाय’ और बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था के सहयोग से इस मंदिर को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस मंदिर के निर्माण की सबसे खास बात ये है कि इसको बनाने में लगे लगभग 2 हजार कारिगर और लेबर भारत के विभिन्न राज्यों से हैं.
इस मंदिर में लगे पत्थर भी राजस्थान के ही हैं जिनको नक्कासी के बाद मुंद्रा से न्यू जर्सी भेजा गया है. दुनिया के सबसे बड़े मंदिर की नींव साल 2013 में रखी गई थी. 162 एकड़ में फैले इस मंदिर को तैयार करने के लिए मास्टर क्रॉफ्ट्समैन वर्क के लिए पांच हजार लोगों की टीम काम करती थी, जबकि हस्तकला को असेंबल करने का कार्य अमेरिका में ही हुआ है.
मंदिर कॉम्प्लेक्स की बात करे तो उसमें चार फ्लोर बने हुए हैं. जिसमें भारती संस्कृति, सभ्यता और युवा गतिविधि केंद्र बनाया गया है. मंदिर के खंभे और पैनल को रामायण और महाभारत के कुछ हिस्सों की पेंटिंग की गई है.