ट्रंप से बात ना करनी पड़े इसलिए दो घंटे तक जापानी बोलती रहीं जापान के PM की पत्नी
ट्रंप से बात ना करनी पड़े इसलिए दो घंटे तक जापानी बोलती रहीं जापान के PM की पत्नी
मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विदेशी यात्रा किसी न किसी वजह से विवादस्पद बन जाती है. कहा जा रहा है कि जर्मनी के हेमबर्ग में हुए G-20 समिट में डिनर के दौरान जापान की फर्स्ट लेडी अकी आबे और डोनाल्ड ट्रंप के साथ करीब पौने दो घंटे उनके पास बैठीं लेकिन उन्होंने एक मिनट भी ट्रंप से बात नहीं की.
July 21, 2017 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विदेशी यात्रा किसी न किसी वजह से विवादस्पद बन जाती है. कहा जा रहा है कि जर्मनी के हेमबर्ग में हुए G-20 समिट में डिनर के दौरान जापान की फर्स्ट लेडी अकी आबे और डोनाल्ड ट्रंप के साथ करीब पौने दो घंटे उनके पास बैठीं लेकिन उन्होंने एक मिनट भी ट्रंप से बात नहीं की.
ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि G-20 समिट के दौरान डिनर का समय बेहद मुश्किल से कटा. मैं जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की पत्नी अकी आबे के साथ बैठा था, जिन्हें शायद अंग्रेजी नहीं आती. पौने दो घंटे चले डिनर में शायद ही कोई बातचीत हमारे बीच हुई हो. वहां एक दुभाषिया था. जितनी बात हुई, केवल उसी के जरिए हुई.
यहां बात ये है कि जापान की फर्स्ट लेडी को ट्रंप से बात करने के लिए दुभाषिये की जरूरत थी ही नहीं. उन्हें अच्छी खासी अंग्रेजी आती है. इस वीडियो से पता चलता है कि उन्हें अंग्रेजी बखूबी आती है
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जिस डिनर की बात कर रहे हैं वह G-20 समिट के दौरान 8 जुलाई को जर्मनी के हैंम्बर्ग में हुआ था. डिनर के तुरंत बाद वह रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली बैठक के लिए चले गए. इससे पहले पोलैंड दौरे पर गए डोनाल्ड ट्रंप मीडिया के सामने वहां के राष्ट्रपति एंड्रेज डूजा व फर्स्ट लेडी से ट्रंप मिल रहे थे. ट्रंप के साथ ही उनकी पत्नी मेलानिया भी खड़ी थी.
राष्ट्रपति डूडा से हाथ मिलाने के बाद ट्रंप ने जैसे ही पोलैंड की फर्स्ट लेडी अगाता डूडा की ओर हाथ बढ़ाया, अगाता ने ध्यान नहीं दिया और वे सीधी मेलानिया की ओर बढ़ गई और उनसे हाथ भी मिलाईं. ट्रंप अपना हाथ आगे बढ़ा लिए थे इसलिए वो अगाता डूडा को घूरते हुए नजर आए.