VIDEO: चाइनीज़ धावक झांग ने लगाई जेट से रेस और लगभग जीत ही गया

'हौसले बुलंद हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं' और यह सिर्फ कहने वाली बात नहीं है बल्कि इसे सच करके दिखाया चीन के रहने वाले झांग पीमेंग ने. झांग ने किसी आदमी, ट्रक या ट्रेन से नहीं बल्कि जेट से रेस लगाया है.

Advertisement
VIDEO: चाइनीज़ धावक झांग ने लगाई जेट से रेस और लगभग जीत ही गया

Admin

  • July 19, 2017 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लंदन: ‘हौसले बुलंद हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं’ और यह सिर्फ कहने वाली बात नहीं है बल्कि इसे सच करके दिखाया चीन के रहने वाले झांग पीमेंग ने. झांग ने किसी आदमी, ट्रक या ट्रेन से नहीं बल्कि जेट से रेस लगाया है. 
 
In the short clip the sprinter can be seen gearing up to race the jet as he performs a ritualistic warm-up before putting his hands down on the track and getting into position
 
बता दें कि झांग ने अभी तक का अपना बेस्ट दिया है, इनकी स्पीड थी 20.47 सेकेंड फॉर 200 मीटर. बता दें कि इस रेस का वीडियो काफी छोटा है लेकिन कुछ फोटो है जिसे देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि झांग ने कैसे जेट की स्पीड को मात देने की
सोची.
 
The aircraft pilot is seen firing up his engines as he prepares to shoot off into the distance at high speed
 
डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक झांग ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है. आप भी इस वीडियो को देख सकते हैं.
 
Chinese track and field competitor Zhang Peimeng has racked up a personal best time of 20.47 seconds for 200 metres

 

बता दें कि झांग ने जो कर दिखाया है वह करने में अच्छो-अच्छे की बोलती बंद हो जाती है. झांग ने 10 सेकंड के फ्लैट में 100 मीटर पूरा करने के बाद एक एक नया चीनी रिकॉर्ड स्थापित किया है, इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं. झांग की एनर्जी की तारीफ हर जगह हो रही हैं. बता दें कि इस वीडियो पर अभी तक 1000 लोगों के व्यूज आ चुके हैं.
 

Tags

Advertisement