Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • स्विटजरलैंड के सैनप्लेरोन ग्लेशियर की बर्फ में दबे मिले 1942 में लापता हुए दंपत्ति के शव

स्विटजरलैंड के सैनप्लेरोन ग्लेशियर की बर्फ में दबे मिले 1942 में लापता हुए दंपत्ति के शव

स्विटजरलैंड के ग्लेशियर में 75 साल पहले लापता हुए एक जोड़े के शव मिले हैं. करीब 8500 फीट की ऊंचाई पर सैनप्लेरोन ग्लेशियर पर मिली बॉडी के ऊपर कपड़े भी आज तक पड़े हुए हैं.

Advertisement
  • July 19, 2017 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बर्न : स्विटजरलैंड के ग्लेशियर में 75 साल पहले लापता हुए एक जोड़े के शव मिले हैं. करीब 8500 फीट की ऊंचाई पर सैनप्लेरोन ग्लेशियर पर मिली बॉडी के ऊपर कपड़े भी आज तक पड़े हुए हैं. स्विस पुलिस का कहना है अभी तक शवों का डीएनए टेस्‍ट नहीं हुआ, इसलिए इनकी पहचान करना मुश्किल है. डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही हम इनकी पहचान बता पाएंगे.
 
स्थानीय मीडिया का कहना है कि ये लोग 1942 में गायब हुए मार्सिलीन और फ्रैन्सीन डुमोलिन हो सकते हैं जो 1942 में गायब हो गए थे. स्थानीय लोगों के अनुसार 15 अगस्त 1942 के दिन ये लोग गायों का दूध निकालने के लिए गए थे और तब से नही लौटे.
 
 
स्विस पुलिस का कहना है कि ये शव 75 साल पहले मारे एक दंपति के हैं, जो मवेशियों को चराने के लिए पड़ाडी पर गए थे. ये दक्षिण स्विट्जरलैंड में तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित स्की रिसार्ट डायबलर्ट्स मैसिफ की पहाड़ियों में गुरुवार को दोनों का शव अगल-बगल ही मिला. उनका बैकपैक, बोतल, किताब और घड़ी भी वहीं से मिली. 
 
रिसार्ट के प्रमुख बर्नार्ड चेनेन ने कहा कि दंपति द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान के कपड़े पहने हुए थे और उनका हर सामान पूरी तरह महफूज मिला. माना जा रहा है कि खाई में गिरने का कारण दोनों की मौत हो गई.

Tags

Advertisement