लंदन : भारतीय बैंकों से 9000 करोड़ रुपये लेकर लंदन भागने वाले भगोड़े बिजनेसमैन विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और CBI की एक संयुक्त टीम लंदन पहुंच गई है.
ये टीम विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए 5500 पेज की चार्जशीट लेकर लंदन पहुंची है. इस चार्जशीट को लंदन के अधिकारियों के सामने पेश किया जाएगा. बता दें कि पिछली सुनवाई में लंदन कोर्ट ने माल्या के खिलाफ भारत सरकार की ओर से पर्याप्त सबूत ना पेश किए जाने को लेकर सवाल खड़े किए थे.
इस चार्जशीट में माल्या ने क्या-क्या कारनामें किए हैं सबका कच्चा चिट्ठा है. सीबीआई ने माल्या के खिलाफ पहले भी सबूत लंदन कोर्ट को दिए थे और माल्या के प्रत्यर्पण की अपील भी की थी, जिस पर अभी सुनवाई जारी है.
5500 करोड़ की ये चार्जशीट ईडी ने 14 जून को PMLA के तहत तैयार की थी. बता दें कि भारत में गिरफ्तारी से बचने के लिए माल्या 2 मार्च 2016 को देश छोड़कर लंदन भाग गया था. भारत ने उसके प्रत्यपर्ण के लिए ब्रिटेन में अर्जी दी है. जिस पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट की अवमानना का दोषी करार दिया है.