Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मालदीव में 30 साल राष्ट्रपति रहे गयूम का MP बेटा गिरफ्तार, USA बोला- खतरे में लोकतंत्र

मालदीव में 30 साल राष्ट्रपति रहे गयूम का MP बेटा गिरफ्तार, USA बोला- खतरे में लोकतंत्र

मालदीव पुलिस ने मंगलवार को 30 साल तक मालदीव के राष्ट्रपति रहे मॉमून अब्दुल गयूम के बेटे और विपक्षी सांसद फेरिस मॉमून को लंबी छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया. फेरिस पर सत्तारूढ़ 10 सांसदों को अपने साथ मिलाने के लिए पैसे और पद देने का आरोप दिया है.

Advertisement
  • July 18, 2017 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
माले: मालदीव पुलिस ने मंगलवार को 30 साल तक मालदीव के राष्ट्रपति रहे मॉमून अब्दुल गयूम के बेटे और विपक्षी सांसद फेरिस मॉमून को लंबी छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया. फेरिस पर सत्तारूढ़ 10 सांसदों को अपने साथ मिलाने के लिए पैसे और पद देने का आरोप दिया है. 
 
गयूम के सौतेले भाई यामीन अब्दुल गयूम राष्ट्रपति हैं और उनकी पार्टी प्रोग्रेसिटव पार्टी ऑफ मालदीव के नेता अब्दुल्ला मसीह वहां की संसद के स्पीकर हैं जिसे मजलिस कहा जाता है.
 
पूर्व राष्ट्रपति गयूम और उनके बेटे फेरिस की पीपीएम-जेड पार्टी विपक्ष में हैं. इन लोगों ने दूसरे विपक्षी दलों के साथ गठबंधन करके 45 सांसदों का समर्थन जुटाया है जिसमें 10 सत्तारूढ़ दल पीपीएम के सांसद हैं. इन 45 सांसदों ने मजलिस के स्पीकर अब्दुल्ला मसीह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
 
 
प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव का दावा है कि गयूम के बेटे ने 10 सत्तारूढ़ सांसदों को बहकाने और अपने साथ मिलाने के लिए खूब पैसे का लालच दिया. इसी आरोप को आधार बना कर फेरिस के ऊपर कार्रवाई की जा रही है. 
 
इसी मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गयूम के बेटे को अरेस्ट किया है ताकि लेन-देने के आरोपों को साबित करने के लिए और सबूत जुटाए जा सकें. कोर्ट ने फेरिस के फोन, लैपटॉप, चेक बुक्स सहित तमाम दस्तावेजों की जांच का आदेश पुलिस को दिया था.  
 
 
फेरिस की गिरफ्तारी के बाद उनके वकील ने बताया है कि छापेमारी में पुलिस पेन ड्राइव्स और कई दस्तावेज अपने साथ ले गई है. फेरिस के हवाले से वकील ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है. 
 
मालदीव की संसद यानी मजलिस में सांसदों की कुल संख्या 85 है. मसीह के खिलाफ इसी साल मार्च में भी अविश्वास प्रस्ताव आया लेकिन वो जीत गए थे. इस बार फिर विपक्षी सांसदों ने स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. 
 
 
इस मामले में अमेरिका के राजूदत ने ट्वीट किया है कि फेरिस मॉमून समेत निर्वाचित सांसदों की गिरफ्तारी और उनको धमकाने से मालदीव में संसद और लोकतंत्र के सामान्य रूप से चलने में दिक्कत है.
अमेरिकी राजदूत अतुल केशप ने ट्वीट किया, “फेरिस मॉमून समेत निर्वाचित सांसदों की गिरफ्तारी और उनको धमकाने से मालदीव में संसद और लोकतंत्र के सामान्य रूप से चलने में दिक्कत है.” केशप के ट्वीट के बाद पूर्व राष्ट्रपति गयूम ने उन्हें इस समर्थन के लिए थैंक्स लिखा है.

Tags

Advertisement