Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान से आजादी की मांग को लेकर ‘सिंधियों’ का जोरदार प्रदर्शन

पाकिस्तान से आजादी की मांग को लेकर ‘सिंधियों’ का जोरदार प्रदर्शन

पीओके के बाद पाकिस्तान के सिंध में भी पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठने लगी हैं. सिंध प्रांत में आज सुबह पाकिस्तान से आजादी के लिए जोरदार प्रदर्शन किया गया.

Advertisement
  • July 18, 2017 9:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
सिंध : पीओके के बाद पाकिस्तान के सिंध में भी पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठने लगी हैं. सिंध प्रांत में आज सुबह पाकिस्तान से आजादी के लिए जोरदार प्रदर्शन किया गया. सिंध प्रांत के लिए स्वतंत्रता के लिए एक प्रतिबंधित सिंधी संगठन जीय सिंध मुत्ताहिदा महाज (जेएसएमएम) ने प्रदर्शन किया. सिंधियों ने संयुक्त राष्ट्र से सिंध पर पाकिस्तान के अत्याचारों को नोटिस करने की मांग की है.
 
जेएसएमएम के नेता असीफ जुनो ने सहभागियों को हैदराबाद प्रेस क्लब में संबोधित किया. जबकि पुलिस और पाकिस्तानी रेंजर्स के दल ने भारी बैटन चार्ज और फायरिंग से मार्च को रोकने की कोशिश की. 100 से अधिक जेएसएमएम कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए.
 
जेएसएमएम ने इस प्रदर्शन के जरिए पाकिस्तानी सेना और इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) विंग के द्वारा पकड़े गए सिंधी राजनीतिक कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने सिंध की आजादी की मांग के लिए बैनर, नारे और प्लकार्ड का इस्तेमाल हुआ. इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र, अंतरराष्ट्रीय समुदाय और मानव अधिकार संगठनों से मांग की गई कि वो पाक को नोटिस भेजें.
 
 
बता दें कि बलूचिस्तान की तरह सिंधी लोग भी खुद को पाकिस्तान का उपनिवेश यानी कॉलोनी मानते हैं. बलूचिस्तान की तरह सिंध में भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई बेहद एक्टिव है. सिंध में अब तक हजारों लोगों की रहस्यमय हत्या हो चुकी हैं. सिंध आजादी के आंदोलन से जुड़े सैकड़ों बुद्धिजीवी, पत्रकार और लेखक बीते सालों में या तो लापता हो गए या फिर उनके शव बरामद हुए.

Tags

Advertisement