Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • डोकलाम विवाद : चीन ने फिर तरेरी आंखें, ‘भारत सेना वापस बुलाए नहीं तो बिगड़ सकते हैं हालात’

डोकलाम विवाद : चीन ने फिर तरेरी आंखें, ‘भारत सेना वापस बुलाए नहीं तो बिगड़ सकते हैं हालात’

चीन ने भारत को धमकाते हुए कहा कि अगर भारत ने डोका ला से सेना नहीं हटाई तो उसे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
  • July 16, 2017 5:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बीजिंग : सिक्किम सेक्टर के डोका ला क्षेत्र में भारत के रुख के बाद चीन की बौखलाहट बढ़ती जा रही है. चीन ने भारत को धमकाते हुए कहा कि अगर भारत ने डोका ला से सेना नहीं हटाई तो उसे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है.
 
चीन के अनुसार समस्या का अब एकमात्र समाधान सिक्किम से भारतीय सैनिकों की वापसी है. चीन ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि यदि भारत सीमा से अपने सैनिकों को वापस नहीं बुलाता है तो क्षेत्र में हालात और भी बिगड़ सकते हैं.
 
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शनिवार 15 जुलाई की रात को एक बयान में कहा कि अब बातचीत के लिए कोई गुंजाइश नहीं है, और भारत को डोकलाम इलाके से अपने सैनिकों को वापस बुलाना चाहिए. 
 
 
वहीं चीन के साथ भूटान के क्षेत्र डोकलाम पर चल रहे विवाद में भारत की ओर से स्पष्ट संकेत हैं कि वह पीछे नहीं हट सकता. इस मुद्दे पर भारत का स्टैंड साफ है. वहां पर चीन को सड़क बनाने नहीं दिया जाएगा.  
 
भारत और चीन की सेनाओं के बीच मौजूदा गतिरोध पिछले तीन दशकों का सबसे लंबा गतिरोध माना जा रहा है. 18 जून को शुरू हुए इस गतिरोध पर बीजिंग ने कहा था कि दिल्ली ने सीमा समझौते का उल्लंघन किया है. चीन ने आरोप लगाया कि भारतीय सैनिक सीमा पार कर अवैध तरीके से डोकलाम इलाके में घुस आए और चीनी सैनिकों द्वारा बनाई जा रही सड़क के निर्माण को रोक दिया. 

Tags

Advertisement