जीनियस मैथेमेटिशियन मरियम मिरज़ाखानी का लंबी बीमारी के बाद निधन, कैंसर से थीं पीड़ित

जीनियस मैथेमेटिशियन और गणित में सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करने वाली एकमात्र महिला मरियम मिरज़ाखानी का 16 जुलाई को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया. मरियम लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं.

Advertisement
जीनियस मैथेमेटिशियन मरियम मिरज़ाखानी का लंबी बीमारी के बाद निधन, कैंसर से थीं पीड़ित

Admin

  • July 16, 2017 3:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयॉर्क : जीनियस मैथेमेटिशियन और गणित में सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करने वाली एकमात्र महिला मरियम मिरज़ाखानी का 16 जुलाई को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया. मरियम लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं.
 
ईरानी राष्ट्रपति हसन रोहानी ने फ़ारसी में एक संदेश में मीरज़ाखानी की मौत पर ट्विटर पर पोस्टकर शोक जताया है. रोहिनी ने ट्विटर पर लिखा है, “मरियम मिरज़ाखानी एक रचनात्मक वैज्ञानिक और एक अनुग्रहशील इंसान थीं, जिन्होंने विश्व वैज्ञानिक समुदाय में ईरान का नाम बढाया.
 
वहीं स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष मार्क टेसियर-लेविना ने मरियम की मौत पर शोक जताते हुए कहा कि ये स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिए एक बड़ी क्षति है. मरियम बहुत जल्द चली गई, मैथ और विज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित हजारों स्त्रियों के लिए उनका प्रभाव रह जाएगा.
 
ईरान मूल और एक स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की गणित की प्रोफेसर मरियम मिरज़ाखानी को गणित का सर्वोच्च सम्मान फ़ील्ड्स मेडल 2014 में मिला था. ये सम्मान प्राप्त करने वाली मरियम पहली महिला हैं. प्रतिष्ठा में फ़ील्ड्स मेडल को भी नोबेल पुरस्कार के बराबर माना जाता है.
 
बता दें कि 1936 में अंतर्राष्ट्रीय गणितीय संघ ने इस पुरस्कार की स्थापना की थी. 1950 के बाद से हर चार साल में इसे कम से कम दो लोगों को दिया जाता था. मरियम मिरज़ाखानी से पहले ये पुरस्कार 52 पुरुषों को दिया जा चुका है.

Tags

Advertisement