Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • शानदार: भारतीय मूल की कनाडाई बेटी लिली सिंह बनीं यूनिसेफ की वैश्विक सद्भावना राजदूत

शानदार: भारतीय मूल की कनाडाई बेटी लिली सिंह बनीं यूनिसेफ की वैश्विक सद्भावना राजदूत

भारतीय मूल की कनाडाई यूट्यूब स्टार लिली सिंह को यूनिसेफ ने नया ग्लोबल गुडविल ऐम्बेसडर ( वैश्विक सद्भावना राजदूत ) नियुक्त किया है. बता दें कि लिली कॉमेडियन, लेखिका और अभिनेत्री भी हैं. इन्हें सुपरवुमैन के नाम से भी जाना जाता है.

Advertisement
  • July 15, 2017 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नयी दिल्ली: भारतीय मूल की कनाडाई यूट्यूब स्टार लिली सिंह को यूनिसेफ ने नया ग्लोबल गुडविल ऐम्बेसडर ( वैश्विक सद्भावना राजदूत ) नियुक्त किया है. बता दें कि लिली कॉमेडियन, लेखिका और अभिनेत्री भी हैं. इन्हें सुपरवुमैन के नाम से भी जाना जाता है. 
 
लिला आज नई दिल्ली यूथफॉरचेंज अभियान के तहत भारत के बच्चों और युवाओं से मिलने आई थी. बता दें कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से युवाओं के लिए है, जो स्वास्थ्य, बाल श्रम और लैंगिक समानता जैसे मुद्दों की बात करता है. 
 
लिली के मुताबिक, वो यूनिसेफ की गुडविल ऐम्बेसडर बनकर खुश हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास में समर्थन देने में वो गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. 
 
 
बता दें कि 28 साल की लिली के यूट्यूब पर 1.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं. इस साल उन्होंने अपनी अंतर्राष्ट्रीय और न्यूयार्क टाइम की बेस्ट सेलिंग किताब ‘हाउ टु बी ए बॉसे’ लॉन्च की. इतना ही नहीं, उन्होंने वो फॉर्ब्स की मनोरंजन सूची में भी पहले पायदान पर जगह बना चुकी हैं. 
 

Tags

Advertisement