Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पूरे चीन को एक साथ निशाना बना सके ऐसी मिसाइल बना रहा है भारत : US एक्सपर्ट्स

पूरे चीन को एक साथ निशाना बना सके ऐसी मिसाइल बना रहा है भारत : US एक्सपर्ट्स

अमेरिका की मानें तो भारत अब पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन को ध्यान में रखते हुए परमाणु हथियार बना रहा है. अमेरिका के दो वरिष्ठ परमाणु विशेषज्ञों ने इस बात का दावा किया है. साथ ही यह भी कहा है कि भारत ऐसी मिसाइल बनाने की तैयारी कर रहा है जो पूरे चीन को एक साथ निशाना बना सके.

Advertisement
  • July 13, 2017 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

वॉशिंगटन : अमेरिका की मानें तो भारत अब पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन को ध्यान में रखते हुए परमाणु हथियार बना रहा है. अमेरिका के दो वरिष्ठ परमाणु विशेषज्ञों ने इस बात का दावा किया है. साथ ही यह भी कहा है कि भारत ऐसी मिसाइल बनाने की तैयारी कर रहा है जो पूरे चीन को एक साथ निशाना बना सके.

यह रिपोर्ट ऑनलाइन मैगजीन ‘आफटर मिडनाइट’ के में छपी है. मैगजीन के जुलाई-अगस्त एडिशन में ‘इंडियन न्यूक्लियर फोर्स 2017’ शीर्षक वाला एक लेख प्रकाशित किया गया है. जिसमें हेंस एम क्रिस्टिनसन और रॉबर्ट एस नॉरिस ने लिखा है कि पहले भारत पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए परमाणु हथियार बना रहा था लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि चीन की ओर भारत का जोर ज्यादा है.
 
लेख में यह भी लिखा गया है कि भारत अब एक ऐसी मिसाइल बना रहा है जो दक्षिण भारत बेस से पूरे चीन को निशाना बना सकती है. साथ ही यह भी कहा गया है कि भारत के पास 150 से 200 न्यूक्लियर वॉरहेड बनाने के लिए सही मात्रा में प्लूटोनियम है, लेकिन भारत ने अभी तक केवल 120 से 130 वॉरहेड ही बनाए हैं.
 
दोनों परमाणु विशेषज्ञों ने दावा किया है कि पारंपरिक रूप से भारत पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए परमाणु हथियार का निर्माण करता आया था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि भारत भविष्य को ध्यान में रखते हुए चीन पर ज्यादा फोकस कर रहा है.
 
दोनों अमेरिकी विशेषज्ञों का दावा है कि भारत के पास करीब 7 परमाणु सक्षम प्रणाली है. जिनमें से 4 जमीन से संचालित होने वाली हैं, तो दो विमान से संचालित होने वाली हैं तो वहीं 1 समुद्र से मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है. इसके अलावा भारत करीब 4 प्रणालियों पर काम कर रहा है. 
 

Tags

Advertisement