Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ट्रंप के बेटे ने जारी किए रूसी वकील के साथ बातचीत के ईमेल, US राष्ट्रपति की मुश्किलें बढ़ीं

ट्रंप के बेटे ने जारी किए रूसी वकील के साथ बातचीत के ईमेल, US राष्ट्रपति की मुश्किलें बढ़ीं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. उनके बेटे जूनियर ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूसी सूत्र से हुई बातचीत के ईमेल सार्वजनिक कर दिए हैं. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले में अपने बेटे की पारदर्शिता की तारीफ की है.

Advertisement
  • July 12, 2017 8:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. उनके बेटे जूनियर ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूसी सूत्र से हुई बातचीत के ईमेल सार्वजनिक कर दिए हैं. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले में अपने बेटे की पारदर्शिता की तारीफ की है.
 
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका बेटा ऊंचे गुणों वाला शख्स है और उसकी पारदर्शिता की वह प्रशंसा करते हैं. जूनियर ट्रंप की ओर से जारी किए गए ईमेल से पता चल रहा है कि रूसी सूत्र ने हिलेरी क्लिंटन से जुड़ी कुछ संवेदनशील सूचना ट्रंप की प्रचार टीम को सौंपने की पेशकश की थी.  
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मेल जूनियर ट्रंप को 3 जून 2016 को मिला था. इसमें ये लिखा गया था कि ये जानकारी हिलेरी क्लिंटन को फंसाने के लिए और डोनाल्ड ट्रंप के लिए फायदेमंद साबित होंगे. जूनियर ट्रंप ने इस मेल का जवाब कुछ ही देर में दे दिया था. 
 
9 जून को रूस के सरकारी वकील के साथ बिचौलिए ने न्यू यॉर्क में जूनियर ट्रंप को मुलाकात का प्रस्ताव दिया था. इस पर ट्रंप ने ये कहा था कि वह अपने साथ प्रचार अभियान के प्रमुख पॉल मैनाफॉर्ट और अपने जीजा जैरेड कुशनर को लाएंगे. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन आमने-सामने थे.

Tags

Advertisement