ISIS ने की बगदादी के मरने की पुष्टि,अयाद-अल-ओबैदी हो सकता है अगला चीफ

आतंकी संगठन आईएसआईएस के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि मोस्ट वॉन्टेड आतंकी अबु बक्र अल-बगदादी मारा गया है.

Advertisement
ISIS ने की बगदादी के मरने की पुष्टि,अयाद-अल-ओबैदी हो सकता है अगला चीफ

Admin

  • July 12, 2017 4:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : आतंकी संगठन आईएसआईएस के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि मोस्ट वॉन्टेड आतंकी अबु बक्र अल-बगदादी मारा गया है. एक टीवी चैनल अल सुमारिया ने एक सूत्र के हवाले से इराक के प्रांत निनेवह में बगदादी के मारे जाने की जानकारी दी है.
 
रूस रक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने इस बात का ऐलान किया था कि मई में हुए हवाई हमले में बगदादी और 30 आतंकी मारे गए हैं, वहीं दूसरी ओर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बगदादी इराक में हुए हमले में मारा गया था. बता दें कि फिलहाल बगदादी की मौत की खबर की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. कुछ विशेषज्ञों ने इस बात की उम्मीद जताई है कि इयाद-अल-ओवैदी और अयाद अल-जुमैली में से कोई एक बगदादी की जगह लेगा.
 
गौरतलब है कि 2014 में 45 वर्षीय बगदादी जिहादी संगठन का लीडर था और साथ ही उसने खुद को खलीफा घोषित किया था.
2014 में ही अमेरिका ने उसे मोस्‍ट वॉन्‍टेड लिस्‍ट में डाला था और उसे पकड़े जाने या फिर उसकी मौत पर कई बिलियन डॉलर का इनाम तक घोषित किया गया था। अमेरिका का कहना है कि दिसंबर 2016 तक बगदादी जिंदा था, उसके बाद से कोई भी खबर नहीं है. 

Tags

Advertisement