Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • लंदन : केमडेन लॉक मार्केट में भीषण आग, राहत-बचाव कार्य जारी

लंदन : केमडेन लॉक मार्केट में भीषण आग, राहत-बचाव कार्य जारी

लंदन : लंदन स्थित केमडेन लॉक मार्केट में भीषण आग लगने की खबरें आ रही हैं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां और करीब 70 दमकल कर्मी मौके पर जूझ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मार्केट की एक हजार से अधिक दुकानों को आग ने अपने चपेट में ले लिया […]

Advertisement
  • July 10, 2017 5:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन : लंदन स्थित केमडेन लॉक मार्केट में भीषण आग लगने की खबरें आ रही हैं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां और करीब 70 दमकल कर्मी मौके पर जूझ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मार्केट की एक हजार से अधिक दुकानों को आग ने अपने चपेट में ले लिया है. हालांकि राहत-बचाव का कार्य जारी है.
 
केडमेन लॉक मार्केट लंदन का मशहूर बाजार है, जहां रेस्टोरेंट्स से लेकर तमाम तरह की खरीदारी की आलीशान दुकानें हैं. साथ ही पर्यटकों के लिए भी यह एक खास जगह है. जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात इलाके में आग लगी. इसके बाद आग काफी तेजी से फैल गई और अब आसपास के इलाकों में आग की वजह होटलों की किचन में धमाके होने का खतरा बना हुआ है. 
 
 
बता दें कि पिछले महीने भी लंदन के लेटीमोर रोड पर लंकास्टर वेस्ट इस्टेट के ग्रेनफेन टावर में आग लगने से करीब 30 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 2008 में भी इस बाजार में भीषण आग लग गई थी जिसके बाद बाजार को कई महीनों तक बंद कर दिया गया था. लंदन पुलिस ने कहा है कि अभी तक किसी को भी घायल हालत में नहीं देखा गया है फिर भी वह मौके पर रहकर हर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

Tags

Advertisement