Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • चीन की धमकी, ”पाकिस्तान के रास्ते कश्मीर में घुस सकती है चीनी सेना”

चीन की धमकी, ”पाकिस्तान के रास्ते कश्मीर में घुस सकती है चीनी सेना”

सिक्किम सीमा विवाद पर भारत और चीन की तरफ से तनातनी बढ़ती जा रही है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपे लेख में एक चीन विश्लेषक ने भारत-पाकिस्तान के विवादित इलाके 'कश्मीर' में घुसने की धमकी दी है.

Advertisement
  • July 10, 2017 2:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बीजिंग : सिक्किम सीमा विवाद पर भारत और चीन की तरफ से तनातनी बढ़ती जा रही है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपे लेख में एक चीन विश्लेषक ने  भारत-पाकिस्तान के विवादित इलाके ‘कश्मीर’ में घुसने की धमकी दी है.
 
खास बात यह है कि चीनी थिंक टैंक ने जो धमकी दी है, उसमें उसने, ‘इंडिया ऑक्‍यूपाइड कश्‍मीर’ शब्‍द का प्रयोग किया है. बता दें कि भारत के कड़े विरोध के बावजूद चीन पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में रोड और डैम का निर्माण कर रहा है. उसकी सेना की मौजूदगी भी वहां लगातार बनी हुई है.
 
कश्‍मीर में चीनी सेना को भेजने की धमकी वाला यह आर्टिकल चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स में छपा है. इसे चीनी थिंक टैंक- सेंटर फॉर इंडियन स्‍टडीज एट चाइना, वेस्‍ट नॉर्मल यूनिवर्सिटी के डायरेक्‍टर लॉन्‍ग जिंगचुन ने लिखा है.
 
 
जिंगचुन ने ‘ग्लोबल टाइम्स’ में लिखे अपने आलेख में कहा है, ‘अगर भारत से भूटान के क्षेत्र को बचाने का आग्रह किया भी जाता है तो यह उसके स्थापित क्षेत्र तक हो सकता है, विवादित क्षेत्र के लिए नहीं.’
 
‘अन्यथा, भारत के तर्क के अनुसार, यदि पाकिस्तानी सरकार अनुरोध करती है तो तीसरे देश की सेना भारत-पाकिस्तान के ‘विवादित इलाका’ में प्रवेश कर सकती है, जिसमें भारत-नियंत्रित कश्मीर शामिल है.’
 
बता दें कि चीन सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में सड़क बना रहा है. यह इलाका भारत, चीन और भूटान का जंक्शन प्वाइंट है. इसी इलाके में 20 किमी का हिस्सा सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों को भारत के बाकी हिस्से से जोड़ता है. यह ‘चिकेन नेक’ भी कहलाता है. 

Tags

Advertisement