Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • G-20 में ब्रिटेन की PM टेरीजा से मिले PM मोदी, माल्या जैसों को भारत वापस लाने की मांगी मदद

G-20 में ब्रिटेन की PM टेरीजा से मिले PM मोदी, माल्या जैसों को भारत वापस लाने की मांगी मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के हैम्बर्ग में हो G-20 सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारतीय बैंकों से 9000 करोड़ रुपये लेकर लंदन भागने वाले भगोड़े विजय माल्या की भारत वापसी में ब्रिटिश पीएम से सहयोग मांगा.

Advertisement
  • July 8, 2017 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैम्बर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के हैम्बर्ग में हो G-20 सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारतीय बैंकों से 9000 करोड़ रुपये लेकर लंदन भागने वाले भगोड़े विजय माल्या की भारत वापसी में ब्रिटिश पीएम से सहयोग मांगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर इस मुलाकात में हुई बातचीत की जानकारी दी.
 
 
बागले ने कहा कि पीएम मोदी ने भारतीय आर्थिक अपराधियों को लौटाने में बिट्रेन के सहयोग के लिए कहा गया है. जब उनसे पूछा गया कि माल्या के साथ-साथ ललित मोदी के बारे में भी उल्लेख किया गया है तो उन्होंने कहा कि मैं पूरे विवरण में पड़ना नहीं चाहता ट्वीट में जो शब्दावली यूज की गई है वो उसमें भारतीय आर्थिक अपराधियों का उल्लेख है, और वह बहुवचन में है.

 
माल्या के प्रत्यर्पण के मामले में लंदन कोर्ट में दो हफ्ते तक होने वाली सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित हो गई है. लंदन कोर्ट में माल्या को लंदन से भारत भेजने के मामले पर सुनवाई 4 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट्स लंदन कोर्ट ने बताया कि इस मामले से जुड़े सारे सबूत भारत सरकार की ओर से जमा करा दिए गए हैं और सीपीएस की ओर से उनकी समीक्षा भी कर ली गई है.

 
भारत में गिरफ्तारी से बचने के लिए माल्या 2 मार्च 2016 को देश छोड़कर लंदन भाग गया था. भारत ने उसके प्रत्यपर्ण के लिए ब्रिटेन में अर्जी दी है. जिस पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट की अवमानना का दोषी करार दिया है. 

Tags

Advertisement