Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पत्रकारों की ओर इशारा करते हुए पुतिन ने ट्रंप से पूछा, ये आपको परेशान कर रहे हैं?

पत्रकारों की ओर इशारा करते हुए पुतिन ने ट्रंप से पूछा, ये आपको परेशान कर रहे हैं?

जर्मनी में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच पहली बार मुलाकात हुई. पूरी दुनिया की निगाहें दोनों राष्ट्राध्यक्षों पर ही टिकी हुई थीं. इस दौरान दोनों ने मीडिया पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
  • July 8, 2017 9:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैम्बर्ग : जर्मनी में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच पहली बार मुलाकात हुई. पूरी दुनिया की निगाहें दोनों राष्ट्राध्यक्षों पर ही टिकी हुई थीं. इस दौरान दोनों ने मीडिया पर जमकर निशाना साधा.
 
पुतिन ने मुलाकात के वक्त वहां मौजूद पत्रकारों की ओर इशारा करते हुए ट्रंप से पूछा कि क्या ये ही लोग आपको परेशान करते हैं. इस बात का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि हां ये ही लोग परेशान करते हैं. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने मीडिया पर फेक न्यूज़ और खुद के खिलाफ गलत खबरें चलाने का आरोप लगाया था.
 
ट्रंप ने शुक्रवार को ही ट्वीट कर मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करता हूं और करूंगा, इसके हित के लिए भी लड़ूंगा, लेकिन फेक न्यूज़ देने वाली मीडिया मुझे सही तरीके से कवर नहीं करती है, मुझे इससे फर्क भी नहीं पड़ता.’
 
पुतिन और ट्रंप के बीच करीब दो घंटे से भी ज्यादा देर की मुलाकात हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच अच्छी बातचीत चल रही थी, समय खत्म होने के बाद भी दोनों बातें किए जा रहे थे. यहां तक कि उनका समय भी खत्म हो चुका था, इसलिए दोनों की मुलाकात को रोकने के लिए ट्रंप की पत्नी मेलानिया को आखिरकार जाना पड़ा.

Tags

Advertisement