Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • US में हिंदुस्तान के जस्सी और पाकिस्तान के साजिद ने मिलकर पूरी की कई अधूरी जिंदगियां

US में हिंदुस्तान के जस्सी और पाकिस्तान के साजिद ने मिलकर पूरी की कई अधूरी जिंदगियां

भले ही सीमाओं पर तनाव का माहौल रहे, लेकिन अगर इंसान चाहे तो कई खूबसूरत रिश्ते बना सकता है. सात संमदर पार से आई एक खबर ने एक हिंदुस्तानी और एक पाकिस्तानी की दोस्ती की नई मिसाल दी है.

Advertisement
  • July 8, 2017 4:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन : भले ही सीमाओं पर तनाव का माहौल रहे, लेकिन अगर इंसान चाहे तो कई खूबसूरत रिश्ते बना सकता है. सात संमदर पार से आई एक खबर ने एक हिंदुस्तानी और एक पाकिस्तानी की दोस्ती की नई मिसाल दी है.
 
हिंदुस्तान और पाकिस्तान के दो दोस्तों ने यूएस में उन जिंदगियों को संवारने का बीड़ा उठाया है, जिन्हें कुदरत ने इस धरती पर अधूरा भेजा है. अमेरिका में एक मां के दो बच्चों ने इंसानियत की वो तस्वीर पेश की है जो पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है.
 
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में यूं तो हमेशा ही तनाव बना रहता है लेकिन एक हकीकत अमेरिका में भी है, जहां एक भारतीय दोस्त और एक पाकिस्तानी दोस्त ने मिलकर डिसेबल लोगों के लिए सोशल चेंज का एक सेंटर खोला है.
 
सेंटर फॉर सोशल चेंज को पाकिस्तान के साजिद और हिंदुस्तान के जसप्रीत सिंह जस्सी ने मिलकर खोला है. साजिद का कहना है, ‘डिसेबल लोगों की मदद करने से अच्छी और कोई सेवा नहीं है, इसलिए जस्सी और मैंने मिलकर सेंटर फॉर सोशल चेंज खोला. ऐसे लोगों की सेवा करके हमें काफी संतुष्टी मिलती है.’
 
बता दें कि ये सेंटर 200 डिसेबल लोगों का घर है. याहां सभी की जरूरतें अलग हैं. सभी का ट्रीटमेंट अलग है. सेंटर में स्किल ट्रेनिंग, लैंगुएज एंड कम्युनिकेशन ट्रेनिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट और लाइब्रेरी जैसे कई हिस्से हैं. जहां इन पेशेंट को ट्रेनिंग दी जाती है.
 
यहां पर सभी पेशेंट की पढ़ाई-लिखाई के साथ उनकी सोशल और मेडिकल जरूरतों का ख्याल रखा जाता है और उन्हें स्किल ट्रेनिंग दी जाती है. इनकी जॉब के लिए यूएस सरकार के साथ-साथ कई कंपनियों के साथ टाईअप भी है.
 
सेंटर के संस्थापक भारत के जस्सी का कहना है कि यहां पर हम पेशेंट को अलग-अलग थेरेपी देते हैं, योग भी कराते हैं, ताकी दिमाग में तनाव की जगह शांति रहे.

Tags

Advertisement