Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • जी-20 शिखर सम्मेलन : राष्ट्रपति बनने के बाद पहली मुलाकात में ट्रंप और पुतिन ने मिलाया हाथ

जी-20 शिखर सम्मेलन : राष्ट्रपति बनने के बाद पहली मुलाकात में ट्रंप और पुतिन ने मिलाया हाथ

जब जर्मनी में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन एक-दूसरे से हाथ मिलाया तो सबकी नजरें टिकी की टिकी रह गईं. भला हो भी क्यों न, क्योंकि यह पहली बार है जब राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप और पुतिन ने एक दूसरे से मुलाकात की है.

Advertisement
  • July 7, 2017 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैमबर्ग : जब जर्मनी में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन एक-दूसरे से हाथ मिलाया तो सबकी नजरें टिकी की टिकी रह गईं. भला हो भी क्यों न, क्योंकि यह पहली बार है जब राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप और पुतिन ने एक दूसरे से मुलाकात की है.
 
बता दें कि जर्मनी के हैमबर्ग में दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले जी-20 के देश शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंच चुके हैं. यह ट्रंप और पुतिन के बीच पहली सीधी मुलाकात है. 
 
 
हालांकि, वहीं लंदन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा कि जी-20 देशों के नेता ट्रंप पर एक बार फिर से 2015 की पेरिस जलवायु संधि में शामिल होने के लिये दबाव डालेंगे.
 
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, ‘ ट्रंप और पुतिन ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और कहा कि वे अलग से फिर मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात को वैश्विक सियासी गलियारों में इसे काफी अहम माना जा रहा है. माना ये भी जा रहा है कि ये दोनों बैठकर बात करने को आश्वान्वित हैं. 
 
बता दें कि इस मुलाकात से पहले ट्विटर पर ट्रंप ने लिखा, ट्रंप ने अपने ट्विटर अकांउट पर कहा, ‘मैं व्लादिमिर पुतिन सहित दुनिया के नेताओं के साथ बैठक की उम्मीद कर रहा हूं. पुतिन से बहुत सी चर्चा होनी है.’
 
 

Tags

Advertisement