हैम्बर्ग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल यात्रा के बाद अब जर्मनी पहुंच गए हैं. वे वहां हैम्बर्ग में आज और कल होने वाल जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
पीएम मोदी यहां BRICS देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वह ब्रिटेन, जापान और कनाडा के पीएम के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.
हैम्बर्ग में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, विश्व व्यापार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक मोदी सम्मेलन के लिए कल तक हैम्बर्ग में रहेंगे. पीएम मोदी ब्रिक्स लीडर्स की मीटिंग में भी हिस्सा लेंगे.
चीन के दावों की भारत ने खोली पोल, कहा- PM मोदी और जिनपिंग की मुलाकात होनी ही नहीं थी
भारत और चीन के बीच पिछले कुछ दिनों से जो तनातनी चल रही है, उसे खत्म कराने में ब्रिक्स अहम रोल अदा कर सकता है. इसके बाद 27 और 28 जुलाई को चीन में पांचों देशों के एनएसए की भी बैठक होगी.
इससे पहले भारत ने चीन के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिग की G20 सम्मेलन के दौरान मुलाकात नहीं होगी. भारत ने कहा कि मुलाकात तय ही नहीं थी.
चीन ने कहा था कि सिक्किम बॉर्डर पर तनाव को देखते हुए वार्ता नहीं होगी. इस पर भारत ने कहा कि जर्मनी में G-20 सम्मेलन में मोदी-जिनपिंग की मुलाकात का कार्यक्रम नहीं था.
वीडियो में ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी म्यूजिक पर डांस करती नजर आ रही हैं.…
Pakistan Population : कमर चीमा ने कहा, ‘2047 तक पाकिस्तान की आबादी 38 करोड़ पहुंच…
इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक फेरारी…
बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नसीरुद्दीन ने साफ कर दिया है कि शेख हसीना…
सीमा पार अल्पसंख्यक समुदाय पर हमलों ने भाजपा को ऐसे समय में समर्थन जुटाने का…
Maharashtra Politics: शरद पवार के जन्मदिन पर भतीजे अजित पवार ने घर जाकर उन्हें जैसे…