Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • हाइफा में भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे PM मोदी, 1918 में हुए थे शहीद

हाइफा में भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे PM मोदी, 1918 में हुए थे शहीद

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय इजरायल यात्रा का आखिरी दिन है, वह आज हाइफा जाकर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

Advertisement
  • July 6, 2017 4:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय इजरायल यात्रा का आखिरी दिन है, वह आज हाइफा जाकर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. 
 
गौरतलब है कि हर साल 23 सितंबर को भारतीय सेना हायफा दिवस मनाती है, 1918 में ब्रिटिश साम्राय ने फिलिस्तीन को आटोमान साम्राय से मुक्त कराने का निर्णय लिया, इस युद्ध में भारत के जोधपुर, मैसूर तथा हैदराबाद की कैवेलरी रेजिमेंट शामलि थी, इन राज्यों के भारतीय सैनिकों ने हाइफा को तुर्की-जर्मन सेना के चंगुल से मुक्त कराने में मदद की थी. इस शहर का भारत से बहुत पुराना रिश्ता है.यहां भारतीय सैनिकों की शहादत के सम्मान में एक स्मारक बनाया गया है. 
 
 
आज भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे, पीएम मोदी के साथ इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी हायफा जाएंगे. इसके बाद वह 30 सीईओ के साथ लंच करेंगे. इसके बाद वह इजरायल की संसद को संबोधित करेंगे. बता दें कि शाम 7.30 बजे (भारतीय समयानुसार) नरेंद्र मोदी G-20 समिट में शामिल होने के लिए जर्मनी रवाना होंगे.
 

Tags

Advertisement