Categories: दुनिया

चीन की धमकी के बाद भारत का पलटवार, रक्षा राज्य मंत्री बोले- हम पीछे हटने वाले नहीं

नई दिल्ली: सिक्किम सीमा पर भारत और चीन के बीच चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. चीन की धमकी के बाद अब भारत ने भी इस मामले पर अपना रुख साफ करते हुए कह दिया है कि वो पीछे हटने वाले नहीं हैं.
दरअसल, रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने अपने बयान में कहा है कि कूटनीतिक प्रयास से इस मुद्दे का हल हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि चीनी सेनाओं को वापस उसी जगह पर जाना चाहिए, जहां वे पहले मौजूद थीं. उन्हें भूटान के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ना चाहिए.
उन्होंने कहा कि भूटान क्षेत्र में घुसने की वजह से हमारी सुरक्षा चिंताएं बढ़ी हैं. सुभाष भामरे ने कहा कि यह तनाव डिप्लोमैटिक लेवल पर ही खत्म हो सकता है.
बता दें कि इससे पहले चीन ने किसी भी समझौते को दरकिनार करते हुए कहा था कि विवाद सुलझाना भारत पर निर्भर है. भारत में चीन के राजदूत लू झाओहुई ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि था गेंद भारत के पाले में है और भारत को यह तय करना है कि किन विकल्पों को अपनाकर इस गतिरोध को खत्म किया जा सकता है.
झाओहुई ने कहा था कि भारतीय सैनिकों की बिना शर्त भारतीय सीमा में वापसी पहली प्राथमिकता है. चीन और भारत के बीच किसी भी सार्थक संवाद के लिए यह पहली शर्त है. चीन ने पूरी जिम्मेदारी भारत पर डालते हुए धमकी भरे लहजे में कहा था कि सैन्य विकल्प भारत की नीति पर निर्भर है.
बता दें कि चीनी सेना के एक निर्माण दल के सड़क बनाने के लिए आने के बाद पिछले कुछ दिनों से भूटान तिराहे के पास डोक ला इलाके में चीन और भारत के बीच गतिरोध चल रहा है. डोक ला इस क्षेत्र का भारतीय नाम है, जिसे भूटान डोकलाम के रूप में मान्यता देता है, जबकि चीन इसे अपने डोंगलांग इलाके का हिस्सा बताता है.
admin

Recent Posts

बेंगलुरु EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, महिला स्टाफ की जलकर मौत, मची अफरातफरी

नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…

2 minutes ago

मोदी को देखते ही दौड़ पड़े इस मुस्लिम देश के राष्ट्रपति, Video देखकर बौखला गए 57 इस्लामिक राष्ट्र

गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…

6 minutes ago

वाट्सएप पर शादी का कार्ड भेजकर लाखों की कमाई उड़ा रहे साइबर ठग, APK फाइल डाउनलोड करते ही होगा खेल खत्म

नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…

14 minutes ago

हिमंत सरकार ने असम में शुरू किया नामकरण, करीमगंज जिले का नाम बदलकर ‘श्रीभूमि’ रखा

असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…

35 minutes ago

महाराष्ट्र में पहले चरण और झारखंड में दूसरे चरण का मतदान आज, दिल्ली में पॉल्यूशन से लोगों को मिली थोड़ी राहत

नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…

37 minutes ago