Categories: दुनिया

इजरायल में रह रहे भारतीयों को PM मोदी का तोहफा, OCI कार्ड देने का किया ऐलान

तेल अवीव: कन्वेंशन सेंटर में भारतीय मूल के लोगों के बीच प्रधानमंत्री मोदी और पीएम नेतन्याहू एक साथ पहुंचे. सबसे पहले नेतन्याहू ने भारतीय समुदाय का ‘नमस्ते’ कहकर किया अभिवादन. नेतन्याहू ने कहा कि भारत और इजरायल सच्चे दोस्त हैं. भारत-इजरायल के ऐतिहासिक संबंधों दिन आज है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमें मिलने में कई साल लग गए, 1-2 नहीं 70 साल लग गए. 70 वर्षों में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यहां आना अपने आप में खुशी का अवसर है और कुछ सवालिया निशान भी है पीएम ने कहा कि वाकई बहुत दिन बाद मिले और दिन भी कहना ठीक नहीं है. सच यह है कि मिलने में कई साल लग गए. भारत की आजादी के 70 साल बाद भारत का कोई पीएम इजरायल की धरती पर आपका आशीर्वाद ले रहा है बेंजामिन नेतन्याहू ने मेरा जिस तरह स्वागत किया इसे भुलाया नहीं जा सकता. यह सवा सौ करोड़ देशवासियों का स्वागत है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे त्योहारों में भी समानता है, भारत में होली मनाई जाती है तो यहां परिम मनाया जाता है. मैं पीएम नेतन्याहू के भारतीय खाने के प्रति प्यार को कभी भुला नहीं सकता हूं. महान सूफी संत बाबा फरीद ने येरुशलम में लंबी साधना की थी. आज यह जगह हमारे 800 साल रिश्तों का एक प्रतीक है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम नेतन्याहू की एक रुचि हर भारतीय को छू जाने वाली है. वह है भारतीय भोजन के प्रति उनका प्यार. उन्होंने कल रात भारतीय भोजन के साथ मेरी जो खातिरदारी की, उसे मैं हमेशा याद रखूंगा. उन्होंने कहा कि मैं इजरायल की शौर्यता को प्रणाम करता हूं. उनका यह शौर्य इजरायल के विकास का आधार रहा है. संख्या और आकार उतना मायने नहीं रखता, यह इजरायल ने करके दिखाया है, साबित किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि यहूदी समुदाय के लोग भारत में कम रहे हैं लेकिन जिस क्षेत्र में रहे हैं, अपनी उपस्थिति गौरवपूर्ण तरीके से दर्ज कराई है. वह मुंबई आकाशवाणी के डायरेक्टर थे. भारत में ऑल इंडिया रेडियो की सिग्नेचर ट्यून एक यहूदी श्रीमान वॉल्टर कॉपमेन ने बनाई थी.
मुझे याद आता है कि मुंबई में यहूदी समुदाय के एक मेयर रह चुके हैं. 1938 में एलिजा मोजिस वहां मेयर थे. मुझे जानकर खुशी हुई कि इजरायल में मराठी भाषा की पत्रिका ‘माई बोली’ का लगातार प्रकाशन होता है. जब इजरायल के पहले प्रधानमंत्री ने रेगिस्तान को हरा करने का सपना देखा तो भारत से आए यहूदियों ने दिन रात खपा दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि देश में एक टैक्स लगाया गया है. अब पूरे भारत में एक ही प्रकार का टैक्स लगेगा. भारत दुनिया में सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. मेरी सरकार का मंत्र है इन्फॉर्म, रिफॉर्म, पर्फार्म. इजरायल ने अन्वेषण के मामले में कई बड़े-बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है.
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने मुझे एक तस्वीर दी जिसमें प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान सैनिकों के चित्र थे. कल डिनर के बाद हम नेतन्याहू के परिवार के साथ सुबह 2:30 बजे तक बात करते रहे. पीएम ने कहा कि इजरायल ने इनोवेशन के जरिए दुनियाभर में अपनी धाक जमाई है. कैमरा से लेकर सिक्यॉरिटी तक, इजरायल ने अपने नए-नए इनोवेशन से दुनिया के बड़े-बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया. इजरायल को ऐसे ही स्टार्टअप नेशन नहीं कहा जाता है.
तेल अवीव में भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जीएसटी समेत अपनी सरकार के काम गिनाए. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार पर एक भी घोटाले का दाग नहीं लगा है. हमने कॉन्स्ट्रक्शन सेक्टर में सौ प्रतिशत विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है. मेरा सपना है कि 2022 तक हिंदुस्तान के आजादी के 75 साल हो रहे हैं. आजादी के लिए मर मिटने वाले लोगों ने जो सपने देखे थे उनका पुनर्स्मरण करके हिंदुस्तान को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है.
पीएम मोदी ने कहा कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद देश अपने पैरों पर खड़े हो पाए क्योंकि उन्होंने युवाओं के कौशल विकास पर ध्यान दिया. आज भारत की 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 साल से कम की है. सरकार ने कौशल विकास के कार्यक्रमों को एक मंत्रालय में लाकर फोकस ऐक्टिविटी के रूप में बल दिया है.
तेल अवीव में पींएम मोदी ने कहा कि इजरायल में पढ़ रहे भारतीय छात्र भारत और इजरायल के बीच पुल की तरह हैं. भारत और इजरायल के बीच संबंधों का मुख्य आधार इनोवेशन और रिसर्च ही रहने वाला है. इजरायल में छात्र जो भी सीखेंगे वह भविष्य में भारत के काम आने वाला है. इजरायल में रहने वाले भारतीय शौर्य और शांति के प्रतीक हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि इजरायल में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को ओसीआई और पीआईओ कार्ड को लेकर दिक्कतें हो रही हैं. ऐसा नहीं हो सकता कि भारत आपको ओसीआई कार्ड देने से मना करे. अगर भारतीय समुदाय के जिन लोगों ने इजरायल में कंपलसरी आर्मी सर्विस की है, उन्हें भी अबसे ओसीआई कार्ड मिल जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय समुदाय के जिन लोगों ने इजरायल में कंपल्सरी आर्मी सर्विस की है उन्हें भी अब से ओसीआई कार्ड मिलेगा. भारत सरकार बहुत जल्द इजरायल में इंडियन कल्चरल सेंटर खोलने जा रही है. भारत और इजरायल मानवीय मूल्य और विरासत के साझेदार हैं.
admin

Recent Posts

साइकिल के दाम पर मिलेगा Ola Electric स्कूटर, जानें कितनी होगी कीमत?

ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए, जो पोर्टेबल बैटरी के…

5 hours ago

स्कूल में बच्चे को सता रहा था मार खाने इतना का डर कि खा लिया ज़हर

14 वर्षीय छात्र ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। इलाज के दौरान राहुल…

5 hours ago

सावधान! नेल पॉलिश लगाने से हो सकता है कैंसर और दिल की बीमारियों का खतरा

नेल पॉलिश में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो नाखूनों और शरीर पर…

5 hours ago

ये App भूलकर भी ना करें डाउनलोड, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

इस फर्जी ऐप को डाउनलोड करते ही हैकर्स व्यक्ति के फोन तक पहुंच जाते हैं।…

7 hours ago

नेल पेंट लगाने के हैं शौकीन, तो हो जाएं सावधान! लड़कियां हो सकती है ये खतरनाक बीमारियों की शिकार

नई दिल्ली : इन दिनों फैशन की दौड़ में लड़कियां नाखूनों की मैनीक्योर और पेडीक्योर…

8 hours ago

सिर्फ़ पैसे नहीं चोरों से चुरा ली पूरी ATM मशीन फिर जो हुआ…

मंगलवार जब चोर जब सड़क किनारे झाड़ियों में एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश कर…

8 hours ago