येरुशलम: तीन दिवसीय इजरायल दौरे पर गए पीएम मोदी ने बुधवार को 26/11 हमले में जिंदा बचे इजरायली बच्चे मोशे से मुलाकात की. पीएम जब मोशे से मिले तो मोशे ने उन्हें नमस्ते कहकर उनका स्वागत किया वहीं पीएम ने मोशे को गले लगा लिया. मोशे अपने साथ एक लिखित संदेश लाया था जिसमें उसने लिखा था कि वो भारत और पीएम मोदी से प्यार करता है. पीएम मोदी ने मोशे को भारत आने का न्योता भी दिया.
दरअसल 2008 में मोशे अपने दूसरे जन्मदिन पर भारत आया था. जिस वक्त मुंबर्ई में आतंकी हमला हुआ, उस वक्त मोशे अपने माता-पिता के साथ नरीमन हाउस में रुका हुआ था. मोशे के पिता और माता रब्बी गेवरियल और रिवका होल्ट्जबर्ग नरीमन हाउस के निदेशक थे. हमले के वक्त आतंकियों ने मोशे के माता-पिता समेत कई लोगों को बंधक बना लिया.
मोशे की देखभाल करने वाली सांद्रा सैम्यूल्स ने सीढ़ियों के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई. इस बीच आतंकियों ने मोशे के माता-पिता की हत्या कर दी और मोशे उनके शव के पास रोता रहा. दाई सांद्रा सैम्यूल्स ने मोशे को गोद में लिया और किसी तरह उसे होटल के बाहर लाईं.