Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • भारत और इजरायल के बीच कृषि और स्पेस समेत 7 समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत और इजरायल के बीच कृषि और स्पेस समेत 7 समझौतों पर हस्ताक्षर

तीन दिन के दौरे पर इजरायल गए पीएम मोदी ने आज इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम नेतन्याहू ने कहा कि पीएम मोदी ने यहां आकर इतिहास बना दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से हमारी कई मुद्दों पर बात हुई. हमारी सोच मिलती है और हम भविष्य के लिए मजबूत योजनाएं बनाएंगे.

Advertisement
  • July 5, 2017 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
येरुशलम: तीन दिन के दौरे पर इजरायल गए पीएम मोदी ने आज इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम नेतन्याहू ने कहा कि पीएम मोदी ने यहां आकर इतिहास बना दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से हमारी कई मुद्दों पर बात हुई. हमारी सोच मिलती है और हम भविष्य के लिए मजबूत योजनाएं बनाएंगे.
 
उन्होंने ये भी कहा कि भारत और इजरायल का रिश्ता यह संबंध स्वर्ग से ही बन गया था लेकिन हम इसे धरती पर चरितार्थ कर रहे है. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि विकास के बारे में हमारे विचार एक जैसे हैं. यह हमारी दोस्ती को और मजबूत करता है.
 
पीएम ने बताया कि दोनों देशों के बीच जल प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण समझौता हुआ है साथ ही दोनों तरफ से कारोबार में बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा. पीएम ने ये भी कहा कि हम आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ साथ खड़े होंगे. 
 
पीएम ने बताया कि इजरायल के साथ कुल सात समझौते हुए हैं. पीएम मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को भारत आने का न्यौता दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. 

Tags

Advertisement