येरुशलम: भारत के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर इजरायल पहुंचे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. इस एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल तोड़ते हुए इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद पीएम की अगवानी की.
इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को गले लगाकर हिंदी में कहा कि आपका स्वागत है दोस्त. दोनों नेता एक दूसरे से गर्मजोशी से मिलते नजर आए. एयरपोर्ट पर दोनों देशों का राष्ट्रगान चलाया गया. इसके बाद एयरपोर्ट पर इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी के बारे में कहा कि वो भारत के बड़े नेता हैं और इजरायल ने 70 सालों का इस दिन का इंतजार किया है. उन्होंने दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों की भी उम्मीद जताई.
वहीं पीएम मोदी ने भी हिब्रू भाषा में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि उनके लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर यहां आना गर्व की बात है. पीएम ने आगे कहा कि उनका यहां आना दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का प्रतीक है.