दमिश्क : सीरिया की राजधानी दमिश्क से एक बड़ा हादसा सामने आया है. राजधानी में रविवार को कार में हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह धमाका दमिश्क में तहरीर चौके के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि सीरियाई पुलिस तीन संदिग्ध कारों का पीछा कर रही थी. हालांकि, दो कारों को रोकने में पुलिस कामयाब हो गई, मगर तीसरे को न रोक सकी.
बताया जा रहा है कि तीसरी गाड़ी में चरमपंथियों ने खुद आत्मघाती बम धमाके को अंजाम दिया है.
हालांकि, बताया ये जा रहा है कि दोनों अन्य गाड़ियों में भी बम लगे हुए थे, जिसे पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में मारे गये लोगों में सुरक्षाबलों के साथ-साथ आम आदमी भी शामिल हैं.