Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा के नए संगठन पर लगाया प्रतिबंध

पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा के नए संगठन पर लगाया प्रतिबंध

आतंकवादियों का गढ़ बना पाकिस्तान ने हाफिज सईद के आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के एक नए संगठन तहरीक-ए-आजादी पर प्रतिबंध लगा दिया है

Advertisement
  • July 1, 2017 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद: आतंकवादियों का गढ़ बना पाकिस्तान ने हाफिज सईद के आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के एक नए संगठन तहरीक-ए-आजादी पर प्रतिबंध लगा दिया है. तहरीक ने लाहौर में हाफिज सईद को 90 दिन के लिए नजरबंद किए जाने के बाद 5 फरवरी को कश्मीर दिवस पर पाकिस्तान भर में बैनर लहराए थें.
 
मुबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद ने कुछ दिन पहले ही संकेत दिए थे कि वो कश्मीर की आजादी के अभियान को तेज करने के लिए नए तहरीक की स्थापना कर सकता है. पाकिस्तान ने यह कदम आतंकवाद और उसके वित्त पोषण पर रोक लगाने के लिए अंतराष्ट्रीय समुदाय के बढ़ते दबाव के बीच उठाया गया है.
 
 
पाकिस्तान के राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार स्पेन में वित्तीय कार्रवाई बल की बैल की बैठक से पहले 8 जून को जमात-उद-दावा को प्रतिबंधित संगठनों की सूची में डाल दिया गया था.
 
इस सूची में भारत में 26/11 हमले और कई अन्य हमले करने के लिए जिम्मेदार जैश-ए-मोहम्मद, अल-कायदा, तहरीक-ए-तालिबान और जमात-उद-दावा की सशस्त्र इकाई लश्कर-ए-तैयबा समेत 64 अन्य संगठनों का नाम भी शामिल है.  

Tags

Advertisement