Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • न्यूयॉर्क: अस्पताल में बंदूकधारी ने की फायरिंग, तीन घायल

न्यूयॉर्क: अस्पताल में बंदूकधारी ने की फायरिंग, तीन घायल

अस्पताल में एक शख्स ने घुसने के बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिस कारण एक फिजिशियन की मौके पर ही मौत हो गई और 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

Advertisement
  • July 1, 2017 5:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्‍यूयार्क: अस्पताल में एक शख्स ने घुसने के बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिस कारण एक फिजिशियन की मौके पर ही मौत हो गई और 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
 
इस वारदात को अंजाम देने के बाद इस शख्स ने खुद को भी गोली मार ली है. ये शख्स सफेद मेडिकल लैब कोट पहने हुए था और इसने कोट के अंदर राइफल छिपाकर रखी थी. अस्पताल के 16वीं और 17वीं मंजिल पर बंदूकधारी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, अस्पताल के कर्मचारी इस वारदात से इतने सहम गए की उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया है.
 
एक मरीज ने बताया कि ‘मुझे एक पल के लिए ऐसा लगा कि मैं मरने वाला हूं’. आरोपी शख्स की पहचान हेनरी बेलो के रूप में हुई है जो इसी अस्पताल में पहले डॉक्टर था. न्यूयार्क के अखबारों ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आरोपी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था जिसके बाद बेलो ने अस्पताल से इस्तीफा दे दिया था. 
 

Tags

Advertisement