Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • US की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की स्टाइल के आगे अच्छी-अच्छी मॉडल फेल

US की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की स्टाइल के आगे अच्छी-अच्छी मॉडल फेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरा कई वजह से काफी सुर्खियों में रहा लेकिन जिस वजह से इस दौरे ने ज्यादा सुर्खिया बटोरी वह है ट्रंप की पत्नी मेलानिया. मेलानिया अपनी ड्रेस की वजह से काफी सुर्खियों में रही.

Advertisement
  • June 28, 2017 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरा कई वजह से काफी सुर्खियों में रहा लेकिन जिस वजह से इस दौरे ने ज्यादा सुर्खिया बटोरी वह है ट्रंप की पत्नी मेलानिया. मेलानिया अपनी ड्रेस की वजह से काफी सुर्खियों में रही.
 
बता दें कि जब मोदी अमेरिका पहुंचे उस वक्त ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी पहुंची और मलेनिया का येलो ड्रेस ने काफी सुर्खियां बटोरी.मेलानिया ट्रंप ने पीले रंग का बेल्टेड फ्लोरल प्रिंट का गाउन पहना हुआ था.
 
 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में इस गाउन की कीमत 2160 यूएस डॉलर (करीब 1.40 लाख रुपये) बतायी जा रही है. इसी ड्रेस को पहनकर मेलानिया ने ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत किया था.
 
 
खूबसूरती की जमकर तारीफ
कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर मेलानिया की ड्रेस, स्माइल और उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ की. तो किसी ने मेलानिया की मुस्‍कराहट और उनके पीले गाउन की. मेलानिया के एक प्रशंसक ने टवीटर पर लिखा कि आप पीले गाउन में बिल्‍कुल परी की तरह लग रही हो.
 
 
 
ट्रंप की तीसरी शादी
आपको बता दें कि मेलानिया डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं. ट्रंप ने मेलानिया से 2005 में शादी की थी. ट्रंप ने पहली शादी 1977 में इवियाना ट्रंप से की थी, वह एक मॉडल थीं. 15 साल 1992 तक चली इस शादी के बाद ट्रंप ने 1993 में मारिया मैप्लस से शादी कर ली. उनकी यह शादी 1999 तक चली. अब मेलानिया से उनकी यह तीसरी शादी है.

Tags

Advertisement