लंदन : हैकर्स ने एक बार फिर पूरी दुनिया में बड़ा साइबर अटैक कर दिया है. इस अटैक का सबसे ज्यादा प्रभाव यूरोप में पड़ा है. वहां बैंक, बिजली, एयरपोर्ट और अन्य सेवाओं पर काफी असर पड़ रहा है. यूरोप में सबसे ज्यादा यूक्रेन इस अटैक से प्रभावित हुआ है.
रिपोर्ट्स है कि यूक्रेन में सब कुछ ठप हो गया है. रूस की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी के सिस्टम भी पूरी तरह से हैक कर लिए गए हैं. यूक्रेन में अधिकारियों ने साइबर अटैक पर सचेत रहने के कड़े निर्देश भी दिए हैं.
कोपेनहेगन ग्रुप के एक अधिकारी ने बताया कि साइबर अटैक हुआ है, जिससे हमारी कंपनी के सभी ब्रांच के व्यापार पर काफी प्रभाव पड़ा है. यूक्रेन के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर पाव्लो रोजेन्को ने मंगलवार को ट्विटर अकाउंट पर कंप्यूटर के ब्लैक आउट होने की एक फोटो भी पोस्ट की है.
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि जिस कंप्यूटर की उन्होंने फोटो पोस्ट की है वह वह सरकारी ऑफिस के कंप्यूटर हैं जो कि ब्लैक आउट हो गए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि इस हैकिंग के पीछे कौन है, लेकिन तकनीक के जानकारों का कहना है कि इसके पीछे रेनसमवेयर वायरस ही हो सकता है.