हेग: नीदरलैंड के हेग में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अप्रवासी भारतीयों ने देश की संस्कृति को जिंदा रखा है. करीब 3 हजार भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने भोजपुरी में ‘का हाल बा’ बोलकर लोगों का हाल-चाल पूछा. पीएम ने कहा कि नीदरलैंड में भारतीयों का जलवा है.
यहां सूरीनाम वालों को हिंदी बोलने में कोई परेशानी नहीं होती. पीएम ने कहा कि विदेश में सरकार की तरफ एंबेसी होती है राजदूत होते हैं, लेकिन यहां आप सब राष्ट्रदूत हैं. हर हिंदुस्तानी दुनिया के हर कोने में राष्ट्रदूत है. हमारे देश की उन अच्छाईयों से विश्व को परिचित कराने के बाद विश्व को पता चलता है कि भारत ऐसा देश है जहां दुनिया के सभी संप्रदाय के लोग रहते हैं.
कोई भी हिंदुस्तानी दुनिया में गर्व के साथ खड़ा होकर कह सकता है कि मेरा देश विविधताओं से भरा हुआ देश है. पीएम ने कहा कि पासपोर्ट के रंग बदलने से खून के रिश्ते नहीं बदलते हैं. पीएम ने कहा कि भारत में सवा सौ करोड़ लोग सरकार चलाते हैं. भारत की नई सरकार ने अपने हर काम में जनभागीदारी को प्राथमिकता दी है. जबकि पहले लोकतंत्र का मतलब पांच साल में एक बार जाना और जो पसंद आए उसको जीता देना होता था, लेकिन अब सरकार जनभागीदारी से चलती है.
पीएम ने कहा कि हमारी सरकार जनभागीदारी पर लगातार काम कर रही है. दो साल पहले जब हमारी सरकार बनी तो टीवी पर एक ही न्यूज आती थी कि दाल महंगी हो गई, लेकिन अब दाल के भाव इतने कम हो गए कि कोई पूछता ही नहीं है. देश के किसानों से मैंने कहा कि आप दलहन की खेती ज्यादा करें. उसका असर भी दिखा दलहन की उपज बढ़ गई. भारत को लेकर बाहर ऐसी धारणा है कि वहां की महिलाएं हाउस वाइफ ही होती है. लेकिन पशु पालन और कृषि में महिलाओं की अहम भूमिका है.
बता दें कि तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी नीदरलैंड पहुंचे हैं. जहां उनकी नीदरलैंड की राजधानी द हेग में डच प्रधानमंत्री मार्क रूट के बीच मुलाकात भी हुई. उसके बाद पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करने पहुंचे थे.