पनामा पेपर मामले में नवाज शरीफ की बेटी मरियम से होगी पूछताछ, JIT ने भेजा समन

पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ भी जांच और पूछताछ के घेर में आ गई हैं. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मामले की जांच के लिए गठित संयुक्त जांच दल ने नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को नोटिस जारी किया है

Advertisement
पनामा पेपर मामले में नवाज शरीफ की बेटी मरियम से होगी पूछताछ, JIT ने भेजा समन

Admin

  • June 27, 2017 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
इस्लामाबाद: पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ भी जांच और पूछताछ के घेर में आ गई हैं. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मामले की जांच के लिए गठित संयुक्त जांच दल ने नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को नोटिस जारी किया है.
 
पाकिस्तान के स्थानीय अखबार डॉन के मुताबिक जांच कमेटी ने मरियम को समन भेजकर पांच जुलाई से पहले पेश होने का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक मरियम इस समय अपने बेटे की ग्रेजुएशन सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए लंदन में हैं.
 
मरियम के अलावा जेआईटी ने नवाज शरीफ के बेटे हसन और हुसैन को भी पेश होने के लिए समन जारी किया है. हालांकि दोनों से जेआईटी ने पहले भी पूछताछ की है. गौरतलब है कि जेआईटी 15 जून को पीएम नवाज शरीफ से भी पूछताछ कर चुकी है. 
 

Tags

Advertisement