Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ट्रंप की जीत, अमेरिका सुप्रीम कोर्ट ने ट्रैवेल बैन को किया बहाल

ट्रंप की जीत, अमेरिका सुप्रीम कोर्ट ने ट्रैवेल बैन को किया बहाल

अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन की ओर से 6 मुस्लिम देशों के यात्रियों पर लगाए गए 90 दिन के प्रतिबंध को लागू करने की इजाजत दे दी है

Advertisement
  • June 26, 2017 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन: अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन की ओर से 6 मुस्लिम देशों के यात्रियों पर लगाए गए 90 दिन के प्रतिबंध को लागू करने की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने निचली अदालत के रोक वाले फैसले को पलटते हुए इस प्रतिबंध को लागू करने की इजाजत दे दी है.
 
सुप्रीम कोर्ट के जजों ने फैसला देते हुए कहा कि अक्टूबर में इसकी समीक्षा की जाएगी कि ट्रंप की नीति को जारी रखा जाए या खत्म कर दिया जाए. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जताते हुए इसे राष्ट्रीय सुरक्षा की जीत बताया है. ट्रंप ने एक बयान जारी कर कोर्ट के इस फैसले को राष्ट्रीय सुरक्षा की स्पष्ट जीत करार दिया है. 
 
 
बता दें कि ट्रंप ने 27 जनवरी को 7 मुस्लिम देशों इराक, ईरान, लीबिया, लेबनान, दक्षिण सूडान, यमन और सीरिया के नागरिकों की 90 दिनों के लिए अमेरिका में एंट्री पर बैन लगा दिया था. इसके साथ ही ट्रंप के आदेश में सभी शरणार्थियों के लिए 120 दिनों और सीरियाई शरणार्थियों पर स्थायी बैन लगाने का भी प्रस्ताव शामिल था. 

Tags

Advertisement