Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • चीन ने किया दुनिया का सबसे शक्तिशाली पनडुब्बी डिटेक्टर बनाने का दावा

चीन ने किया दुनिया का सबसे शक्तिशाली पनडुब्बी डिटेक्टर बनाने का दावा

चीनी वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली पनडुब्बी डिटेक्टर बनाने का दावा किया है. उनका कहना है कि इस चुंबकीय डिटेक्टर की मदद से छिपे हुए खनिज और पनडुब्बी का पता लगाना संभव होगा.

Advertisement
  • June 25, 2017 8:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बीजिंग : चीनी वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली पनडुब्बी डिटेक्टर बनाने का दावा किया है. उनका कहना है कि इस चुंबकीय डिटेक्टर की मदद से छिपे हुए खनिज और पनडुब्बी का पता लगाना संभव होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे शंघाई में बनाया गया है, जिसकी जानकारी खुद चीन के सबसे बड़े शोध संस्थान चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंस ने दी है. 
 
चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंस के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि ये दुनिया की सबसे शक्तिशाली पनडुब्बी है. संस्थान ने बताया कि ‘सुपर कंडक्टिव मैग्नेटिक एनोमली डिटेक्शन एरे’ नाम की ये पनडुब्बी समुद्र में छुपे खनिजों और दूसरी पनडुब्बियों का तेजी से पता लगाने में सक्ष्म है. साथ ही इसका इस्तेमाल नागरिक एवं सैन्य विमानों पर किया जा सकता है.
 
 
वैज्ञानिकों की विशेषज्ञ समिति ने इसका परीक्षण भी किया है. हवा में रहकर काम करने वाला यह डिटेक्टर धरती की गहराई में दबे हुए खनिजों का सटीक पता लगाने में सक्षम है. सागर में पनड़ब्बियों को गिराने के लिए सागर में इस्तेमाल हो सकता है. इसका उपयारेग नागरिक एवं सैन्य विमानों पर भी किया जा सकता है.
 
चीन की मिलिट्री इसे जल्द ही अपने खेमे में शामिल कर सकती है. डॉ. ली चॉन्ग ने बताया कि ये चीनी डिवाइज पुरानी पनडुब्बियों से इसलिए अलग है क्योंकि इसमें जो नई तकनीकियां इस्तेमाल की गई हैं, वो इसकी क्षमता का राज है.

Tags

Advertisement