Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • क्या कहा… 2 महीने पहले ही अमेरिका ने भारत को दे दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई !

क्या कहा… 2 महीने पहले ही अमेरिका ने भारत को दे दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई !

नई दिल्ली : 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस के आने में करीब महीने से ऊपर का समय बचा है लेकिन अभी से ही भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामाना दी जा रही है. जी हां, अमेरिकी व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने भारत को अभी ही स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे दी […]

Advertisement
  • June 24, 2017 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस के आने में करीब महीने से ऊपर का समय बचा है लेकिन अभी से ही भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामाना दी जा रही है. जी हां, अमेरिकी व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने भारत को अभी ही स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे दी है. बता दें कि पीएम मोदी 25 जून को अमेरिका भी जाने वाले हैं. 
 
जब से शॉन स्पाइसर ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है, तब से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, स्पाइसर ने ये खुशी में कर दी है या गलती में अभी इस बात की पुष्टि नहीं आई है. लेकिन जिस तरह से करीब 2 महीने पहले बधाई दी गई है उससे लगता है कि उनसे ऐसा ये गलती से हुआ है.  
 
 
बताया जा रहा है कि जब वो रोजाना प्रेस ब्रफी कर रहे थे तो पत्रकारों ने मोदी और ट्रंप के बीच होने वाले बैठक के बारे में पूछा, तो शॉन ने कहा कि सबसे पहले भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा – मैं भारत की जनता को उनकी स्वतंत्रता की 70वीं वर्षगांठ पर बधाई देता हूं. 
 
बता दें कि इससे पहले कई मौकों पर स्पाइसर इस तरह की छोटी गलतियां कर सुर्खियां बटोर चुके हैं. हालांकि, पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि उम्मीद की जानी चाहिए कि दोनों देशों के नेताओँ के बीच सकारात्मक बाचतीत देखने को मिलेगी. 
 
 
गौरतलब है कि पीएम मोदी 26 जून को करीब 5 घंटे तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात करेंगे. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ट्रंप के साथ डिनर भी करेंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि पीएम मोदी दुनिया के पहले ऐसे नेता होंगे जो व्हाइट हाउस में बैठकर ट्रंप के साथ डिनर करेंगे. 

Tags

Advertisement