Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मोदी-ट्रंप की मुलाकात के दौरान एच-1बी वीजा पर नहीं होगी बात : व्हाइट हाउस

मोदी-ट्रंप की मुलाकात के दौरान एच-1बी वीजा पर नहीं होगी बात : व्हाइट हाउस

वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले ही व्हाइट हाउस ने साफ कर दिया है कि दोनों देशों के प्रमुखों की बैठक के दौरान विवादित एच-1बी वीजा मुद्दा नहीं उठाया जाएगा. इसे भारत के लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है. पहले उम्मीदे जताई जा रही थीं कि इस […]

Advertisement
  • June 24, 2017 6:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले ही व्हाइट हाउस ने साफ कर दिया है कि दोनों देशों के प्रमुखों की बैठक के दौरान विवादित एच-1बी वीजा मुद्दा नहीं उठाया जाएगा. इसे भारत के लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है. पहले उम्मीदे जताई जा रही थीं कि इस समस्या के मोदी-ट्रंप मुलाकात के दौरान कोई हल निकल सकता है.
 
व्हाइट हाउस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मामला अभी समीक्षाधीन है और मौजूदा नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सोमवार को व्हाइट हाउस में मोदी और ट्रंप के बीच होने वाली मुलाकात से पहले, एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, एच-1बी वीजा मुद्दे पर बातचीत की कोई योजना नहीं है. 
 
नाम जाहिर न करने की शर्त पर प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि बहरहाल वीजा आवेदन या इसे जारी करने की प्रक्रिया में तत्काल कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. इसलिए हम ऐसी स्थिति में नहीं है कि हम समीक्षा के संभावित परिणामों पर पूर्वानुमान लगाएं. अधिकारी ने कहा कि अगर यह मुद्दा उठाया गया, तो मैं यह बताना चाहूंगा कि प्रशासन ने कार्य और आव्रजन संबंधी कुछ शासकीय आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं. 
 
 
बता दें कि पीएम मोदी आज रात 3 दिन की यात्रा पर यूएस पहुंचेंगे. जिस दौरान वह व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ बैठक करेंगे. सोमवार की दोपहर से दोनों नेता विभिन्न बैठकों में साथ वक्त बिताएंगे, जिसमें दोनों के बीच सीधी बातचीत, शिष्टमंडल के स्तर की वार्ता, स्वागत शामिल है, जो रात्रि भोज के साथ खत्म होगा.

Tags

Advertisement