इस्लामाबाद: उत्तर-दक्षिणी पाकिस्तान के परचिनार इलाके में शुक्रवार को एक के बाद एक दो बम धमाके हुए जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने स्थानीय पुलिसकर्मी के हवाले से बताया है कि तीन मिनट के अंतर पर बाजार में दो धमाके हुए जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई.
उन्होंने बताया कि जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त लोग इफ्तार के लिए खाने का सामान खरीद रहे थे. गौरलतब है कि अब से कुछ ही दिनों में ईद आने वाली है ऐसे में बाजार में चहल पहल और दिनों के मुकाबले ज्यादा बढ़ गई है जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि इस हमले में घायलों और मरने वाले लोगों की संख्या और बढ़ सकती है.
फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.