टोरंटो: कनाडा के स्पेशल फोर्स के एक स्नाइपर ने साढ़े तीन किलोमीटर दूर सटीक निशाना लगाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. अबतक किसी ने 2.5 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक सटीक निशाना नहीं लगाया था लेकिन वो कहते हैं ना कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इराक में तैनात कनाडा के ज्वाइंट टास्क फोर्स 2 के एक स्नाइपर ने पिछले महीने मैकमिलन टीएसी-50 राइफल से इस्लामिक स्टेट के आतंकी के सिर पर गोली मारी. बंदूक से निकलने के करीब दस सैकेंड बाद गोली आतंकी के सिर में लगी और वो वहीं ढेर हो गया.
इससे पहले सबसे ज्यादा दूरी से लक्ष्य भेदने का विश्व रिकॉर्ड ब्रिटिश स्नाइपर क्रेग हैरिसन के नाम पर था, जिन्होंने एक तालिबानी आतंकी को 2009 में 2,475 मीटर की दूरी से मार गिराया था.