Categories: दुनिया

पाकिस्तानी सेना ने कुलभूषण जाधव के कथित कबूलनामे का जारी किया एक और वीडियो

इस्लामाबाद: भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव का कथित कबूलनामे का पाकिस्तान ने दूसरा वीडियो जारी किया है. पाकिस्तान द्वारा जारी किया गया यह वीडियो 10 मिनट और 10 सेकेंड की है. इस वीडियो में जाधव अपना कथित जुर्म कबूल करते दिख रहे हैं. इधर पाकिस्तान की जेल में बंद जाधव ने सेना प्रमुख के सामने दया याचिका दायर की है.
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मेजर आसिफ गफूर ने बताया है कि जाधव ने अपनी जासूसी और आतंकी गतिविधियों के लिए माफी मांगी है. गफूर ने यह भी बताया कि जाधव की दया याचिका को पाकिस्तान की सैन्य अपीलीय अदालत खारिज कर चुकी है. जबकि भारत सरकार उन्हें एक निर्दोष नागरिक मानती है. कानून के मुताबिक जाधव क्षमादान के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को अपील कर सकते हैं और खारिज किये जाने पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति के सामने गुहार लगा सकते हैं.
10 मिनट 10 सेकंड के इस वीडियो को एडिट किया गया. वीडियो की शूटिंग में एक से ज्यादा कैमरों का इस्तेमाल किया गया है. जारी किए गए इस वीडियो में भी 114 कट नजर आ रहे हैं. इसमें कोई सवाल-जवाब नहीं हैं. सिर्फ जाधव का बयान है. इस वीडियो की शुरूआत में जाधव को भारतीय एजेंसी रॉ का एजेंट बताया  गया है. इस वीडियो में बताया गया है कि यह अप्रैल 2017 में शूट किया गया है.
वीडियो की शुरुआत में जाधव को यह कहते सुना जा सकता है कि मैं कमांडर कुलभूषण सुधीर जाधव. नंबर 41558 जुलू ऑफ भारतीय नेवी. मैं भारतीय नेवी में कमीशंड ऑफिसर था. मुझे दूसरा नाम हुसैन मुबारक पटेल दिया गया था. वीडियो में जाधव ने बताया कि साल 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद उन्हें रॉ में शामिल किया गया. विडियो में जाधव को यह कहते हुए दिखाया जा रहा है कि उन्हें पाकिस्तान में जासूसी और गड़बड़ी की जिम्मेदारी दी गई थी.
बता दें कि इससे पहले भी कुलभूषण जाधव के कबूलनामे का वीडियो जारी किया गया था. पाकिस्तान के उस वीडियो पर सवाल उठे थे क्योंकि उसे कई बार एडिट किया गया था. भारत ने कबूलनामे के वीडियो को यह कहकर खारिज किया था कि जाधव को टॉर्चर करके जबरन बयान दिलवाया गया है.
पाकिस्तान की एक सैन्य कोर्ट ने पिछले महीने जाधव को कथित तौर पर जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी. पाकिस्तान ने भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर जाधव की गिरफ्तारी 29 मार्च 2016 को दिखाई थी और दावा किया था कि जाधव बलूचिस्तान और कराची में आतंकवाद फैलाने का काम कर रहे थे. भारत का कहना है कि जाधव को अगवा किया गया है.
admin

Recent Posts

ड्रग्स तस्करी करने वालो की खैर नहीं, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे पर्दापाश, क्या होने वाला है?

देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…

4 minutes ago

बाल लंबे और घने के साथ स्ट्रांग भी दिखेंगे, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…

13 minutes ago

पोर्न स्टार केस में डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, सजा पाने वाले अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति बने

ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…

29 minutes ago

इजराइल ने इन मुस्लिम देशों में तबाही मचा कर बना लिया मोटा पैसा, इजरायली रक्षा कंपनियां हुईं मालामाल

इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…

37 minutes ago

Siri पर शिकायतों का बढ़ा बोझ, आखिरकार… Apple ने सॉल्यूशन बता ही दिया

Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…

44 minutes ago

बीजेपी चुनाव समिति की बैठक जारी, PM मोदी और गृह मंत्री शाह BJP मुख्यालय पहुंचे

दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…

57 minutes ago