Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • स्पर्म को ‘पवित्र दूध’ बताकर महिलाओं से ओरल कराने वाला पादरी गिरफ्तार

स्पर्म को ‘पवित्र दूध’ बताकर महिलाओं से ओरल कराने वाला पादरी गिरफ्तार

भारत ही नहीं दुनियाभर में अंधविश्वास की जड़ें किस हद तक जमी हुई हैं इसका एक और उदाहरण ब्राजील में देखने को मिल रहा है. दरअसल एक पादरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसपर आरोप है कि वो महिलाओं से ये कहकर ओरल सेक्स करवाता था कि उससे दिव्य दूध निकलेगा जिससे उनकी तमाम समस्याएं दूर हो जाएगी.

Advertisement
  • June 22, 2017 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
साउ पाउलो: भारत ही नहीं दुनियाभर में अंधविश्वास की जड़ें किस हद तक जमी हुई हैं इसका एक और उदाहरण ब्राजील में देखने को मिल रहा है. दरअसल एक पादरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसपर आरोप है कि वो महिलाओं से ये कहकर ओरल सेक्स करवाता था कि उससे दिव्य दूध निकलेगा जिससे उनकी तमाम समस्याएं दूर हो जाएगी.
 
सोबरीनो वेलडिकी पिकांटो नाम का ये पादरी महिलाओं से कहता था कि ये स्पर्म नहीं बल्कि पवित्र दूध है. वो कहता था कि उसका स्पर्म पवित्र है. वो महिलाओं को ये कहकर मनाता था कि ईश्वर केवल  मुंह के जरिए ही हमारे जीवन में आ सकते हैं. 
 
शिकायत करने वाली महिला के मुताबिक चर्च में प्रार्थना के बाद पादरी उनसे कहता था कि वो तब तक ब्लो जॉब करें,  जब तक वो संख्लित ना हो जाए और उसका स्पर्म जिसे वो दिव्य दूध कहता था, बाहर ना निकल जाए.  
 
 
 
पुलिस के मुताबिक कई महिलाओं के साथ ऐसा घिनौना काम कर चुका 59 साल का सोबरीनो महिला अनुयायियों को कहता था कि ब्रोथल में उसे जीसस क्राइस्ट मिले थे और उन्होंने ही उसे पवित्र स्पर्म को राज्यभर में फैलाने का काम दिया है.
 
राज्य प्रमुख देनिस पिनहेरो के मुताबिक सोबरीनो को ये घृणित काम करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. दरअसल उसने बिजनेस करने वाली एक महिला से कहा था कि ‘पवित्र द्रव्य’ अगर उसके मुंह में गिरता है तो इससे उसका व्यापार अच्छा चलने लगेगा  
 

Tags

Advertisement