उबर कैब के संस्थापक और सीईओ ट्रैविस कैलनिक ने दिया इस्तीफा

उबेर के सह-संस्थापक और सीईओ ट्रैविस कैलनिक ने इस्तीफा दे दिया. पिछले दिनों ट्रैविस कैलनिक पर ऊबर के दफ्तर में यौन उत्पीड़न, भेदभाव एवं दुर्व्यवहार के मामलों को नजरअंदाज करने के आरोप लगा था.

Advertisement
उबर कैब के संस्थापक और सीईओ ट्रैविस कैलनिक ने दिया इस्तीफा

Admin

  • June 21, 2017 6:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यू यॉर्क : उबर के सह-संस्थापक और सीईओ ट्रैविस कैलनिक ने इस्तीफा दे दिया. पिछले दिनों ट्रैविस कैलनिक पर ऊबर के दफ्तर में यौन उत्पीड़न, भेदभाव एवं दुर्व्यवहार के मामलों को नजरअंदाज करने के आरोप लगा था. जिसके बाद वो छुट्टी पर चले गए थे और अब उनके कंपनी छोड़ने की खबर आ गई है.
 
ऊबर के दफ्तर में यौन उत्पीड़न, भेदभाव एवं दुर्व्यवहार के मामलों को नजरअंदाज करने के मामले में सीईओ ट्रैविस कैलनिक को शेयरहोल्डरों का विरोध झेलना पड़ रहा था. इस बीच न्यू यॉर्क टाइम्स ने बुधवार को सुबह जानकारी दी कि उन्होंने कंपनी छोड़ दी. इससे पहले न्यू यॉर्क टाइम्स ने ही खबर दी थी कि कंपनी में वर्क कल्चर खराब होने का खामियाजा कैलनिक के एक सिपहसलार को भी भुगतना पड़ सकता है.
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैलनिक के छुट्टी पर जाने के बाद कंपनी के बड़े-बड़े निवेशकों के बीच गहमागहमी का माहौल बन गया था. पांच निवेशकों ने कैलनिक के तुरंत इस्तीफे की मांग की थी. वेंचर कैपिटल फर्म बेंचमार्क ने कैलनिक का जबर्दस्त विरोध किया. 12 जून को खबर आई थी कि बोर्ड में टॉप ऑफिसर एमिल माइकल को नौकरी से हटाने की बात चल रही है.

Tags

Advertisement