Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • लंदन: मस्जिद के बाहर तेज रफ्तार कार ने राहगीरों को रौंदा, आठ घायल

लंदन: मस्जिद के बाहर तेज रफ्तार कार ने राहगीरों को रौंदा, आठ घायल

सड़क दुर्घटना में हर साल हजारों लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं, हाल ही में लंदन के फिन्सबरी पार्क इलाके में तेज रफ्तार वाहन ने राहगीरों को रौंद दिया है.

Advertisement
  • June 19, 2017 3:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: सड़क दुर्घटना में हर साल हजारों लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं, हाल ही में लंदन के फिन्सबरी पार्क इलाके में तेज रफ्तार वाहन ने राहगीरों को रौंद दिया है. 
 
इस सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और कम से कम आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब वह लोग मस्जिद से निकल रहे थे उसी वक्त एक तेजी रफ्तार से आ रहे वाहन ने हमें रौंदना की कोशिश की. एक अन्य चश्मदीद ने कहा कि इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं, कई लोग चिल्ला भी रहे थे.
 
 
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में लंदन में ऐसे हमले तेजी से बढ़े हैं. इसी महीने की 3 तारीख को भी ऐसे ही हमले में 8 लोग मारे गए और 50 घायल हुए थे. आज हुए इस हमले में तीन आतंकियों ने लंदन ब्रिज पर चल रहे लोगों पर कार चढ़ा दी है. इससे पूर्व 22 मार्च को भी एक व्यक्ति ने वेस्टमिंस्टर ब्रित पर लोगों को कार के नीचे रौंद दिया था.
 
इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई थी. लोगों पर गाड़ी चढ़ाने के बाद वह बेरो बाजार की तरफ कार को ले गए जहां मौजूद लोगों पर उन्होंने चाकू से हमला भी किया.

Tags

Advertisement