Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • रूस का दावा, 28 मई को मारा गया ISIS सरगना अबू बकर अल-बगदादी

रूस का दावा, 28 मई को मारा गया ISIS सरगना अबू बकर अल-बगदादी

आतंकी सगंठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के सरगना अबू बकर अल-बगदादी के मारे जाने की खबर है. रूस ने दावा किया है कि उसने बगदादी को मार गिराया है. इसके पहले भी 4 बार बगदादी के मारे जाने की खबरें आ चुकी हैं.

Advertisement
  • June 16, 2017 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मॉस्को: आतंकी सगंठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के सरगना अबू बकर अल-बगदादी के मारे जाने की खबर है. रूस ने दावा किया है कि उसने बगदादी को मार गिराया है. इसके पहले भी 4 बार बगदादी के मारे जाने की खबरें आ चुकी हैं. खबरों के मुताबिक सीरिया के अंदर रूस द्वारा की गई एक हवाई बमबारी में बगदादी मारा गया.
 
रूसी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि रूसी लड़ाकू विमानों का यह हमला 28 मई को किया था. सेना को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि आईएस नेताओं की बैठक चल रही है और उसमें बगदादी भी शामिल है. इस हमले में IS के टॉप कमांडर्स भी मारे गए हैं. 
 
 
सीरिया के मीडिया ने भी पिछले हफ्ते दावा किया था कि रक्का में हुए हवाई हमले में बगदादी मारा गया है. अब रुस द्वारा बगदादी के मारा जाने की पुष्टि करना काफी विश्वसनीय स्त्रोत माना जा रहा है. रूसी और सीरियाई फौज कई तरीकों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वह मारा गया.
 
 
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बगदादी की मौत की खबर सामने आई हो. इससे पहले भी बगदादी की मौत की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं. इससे पहले की रिपोर्ट के मुताबिक बगदादी उत्तरी इराक में हवाई हमले में घायल हो गया था. वहीं अमेरिका ने भी एक बार बगदादी को मारने का दावा किया था.

Tags

Advertisement